10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरी में जगन्नाथ मंदिर पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था रांची का पंचम महतो, पकड़ा गया

Ranchi Man Detained in Puri: झारखंड की राजधानी रांची के एक व्यक्ति को ओडिशा के पुरी में हिरासत में लिया गया है. इस शख्स का नाम पंचम महतो बताया गया है. पंचम महतो ओडिशा के प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. 5 से 7 फुट ऊपर तक चढ़ भी गया था. तभी पुलिस की नजर उस पर पड़ी और पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

Ranchi Man Detained in Puri: झारखंड की राजधानी रांची के एक व्यक्ति को ओड़िशा के प्रसिद्ध पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पर चढ़ने की कोशिश करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पंचम महतो नामक यह व्यक्ति 12वीं सदी के इस मंदिर के दक्षिणी हिस्से में करीब 5 से 7 फुट ऊपर तक चढ़ गया था, तभी श्री जगन्नाथ मंदिर पुलिस (जेटीपी) के कर्मियों ने उसे रोक लिया.

मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा है पंचम महतो

फिलहाल, पंचम महतो से सिंहद्वार पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत होता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

13 अगस्त को किसी ने दीवार पर लिखे थे ‘धमकी भरे संदेश’

कुछ दिन पहले, ओडिशा के गंजाम जिले का एक व्यक्ति भी मंदिर पर चढ़ गया था, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंता बढ़ गयी थी. पुलिस के अनुसार, पुरी के हेरिटेज कॉरिडोर में 13 अगस्त को बूढ़ी मां ठाकुरानी मंदिर की दीवारों पर एक व्यक्ति ने ‘धमकी भरे संदेश’ लिख दिये थे.

इसे भी पढ़ें

नेता और मंत्री तो बहुत आयेंगे, रामदास सोरेन जैसा बड़े दिलवाला फिर नहीं आयेगा, बोली घाटशिला की जनता

Shibu Soren Shradhh Karm LIVE Update: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध में शामिल होने पहुंचे देश भर के नेता

PHOTOS: झारखंड के शिक्षा मंत्री को राज्यपाल, स्पीकर, नेता विपक्ष और विधायकों ने दी श्रद्धांजलि

Ramdas Soren JMM Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये हैं झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel