Ranchi Man Detained in Puri: झारखंड की राजधानी रांची के एक व्यक्ति को ओड़िशा के प्रसिद्ध पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पर चढ़ने की कोशिश करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पंचम महतो नामक यह व्यक्ति 12वीं सदी के इस मंदिर के दक्षिणी हिस्से में करीब 5 से 7 फुट ऊपर तक चढ़ गया था, तभी श्री जगन्नाथ मंदिर पुलिस (जेटीपी) के कर्मियों ने उसे रोक लिया.
मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा है पंचम महतो
फिलहाल, पंचम महतो से सिंहद्वार पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत होता है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
13 अगस्त को किसी ने दीवार पर लिखे थे ‘धमकी भरे संदेश’
कुछ दिन पहले, ओडिशा के गंजाम जिले का एक व्यक्ति भी मंदिर पर चढ़ गया था, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंता बढ़ गयी थी. पुलिस के अनुसार, पुरी के हेरिटेज कॉरिडोर में 13 अगस्त को बूढ़ी मां ठाकुरानी मंदिर की दीवारों पर एक व्यक्ति ने ‘धमकी भरे संदेश’ लिख दिये थे.
इसे भी पढ़ें
नेता और मंत्री तो बहुत आयेंगे, रामदास सोरेन जैसा बड़े दिलवाला फिर नहीं आयेगा, बोली घाटशिला की जनता
PHOTOS: झारखंड के शिक्षा मंत्री को राज्यपाल, स्पीकर, नेता विपक्ष और विधायकों ने दी श्रद्धांजलि

