19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shibu Soren Shradh Karm : सात किलोमीटर तक पैदल चल कर भोज में शामिल होने नेमरा पहुंचे लोग

Shibu Soren Shradh Karm : शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. गोला से लेकर नेमरा तक वाहनों की कतरी लगी रही. लोग खुद के वाहन, बस, ऑटो आदि से आ रहे थे. दोपहिया वाहनों की पार्किंग में 10 से अधिक बाइक खड़ी थी. वहीं, बरलंगा चौक से लेकर लुकइयाटांड़ तक की सड़कों पर लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा था. कतारबद्ध होकर लोग चल रहे थे.

Shibu Soren Shradh Karm : (नेमरा से सलाउद्दीन) पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिवगंत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म भोज में जनसमूह का भावनात्मक लगाव दिखा. बरलंगा चौक से नेमरा मुख्य आयोजन स्थल सात किलोमीटर तक लोगों में पहले पहुंच कर भोज में शामिल होने की बेताबी दिख रही थी. शनिवार सुबह 8:00 बजे से देर रात तक नेमरा गांव मुख्य आयोजन स्थल तक पहुंचने के सभी मार्ग में कताबद्ध होकर लोगों का रेला जाते दिख रहा था. बरलंगा चौक से लेकर नेमरा पक्की सड़क को छोड़ कर लोग कुम्हरदगा गांव से नरसिंहडीह के पहाड़ी इलाकों, आस-पास के चारों ओर खेत-खलिहान के रास्ते लोग शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि व भोज में शामिल होने के लिए पहुंच रहे थे. अनुशासित शांतिपूर्वक कदम से कदम कार्यक्रम स्थल की ओर हजारों की संख्या में लोग चल रहे थे. कही कोई थकान, मलाल, मांग नहीं सिर्फ गुरु जी के लगे कटआउट में लिखे संदेश को पड़ते व अवलोकन करते आगे बढ़ रहे थे. रास्ते में कोई भी रुकावट इनके कदमों को रोकना तो दूर, धीमा भी नहीं कर पा रही थी.

Shibu Soren News 1
नेमरा गांव की तस्वीर

कई लोग हेलीकॉप्टर से पहुंचे

नेमरा गांव में दिवगंत गुरु जी के श्राद्धकर्म में लाखों की उपस्थिती का ऐतिहासिक पल बना. वहीं, नेमरा में एक साथ हर घंटे वीआइपी अतिथियों के उतरनेवाले हेलीकॉप्टर को आस-पास के लोग कभी भुला नही पायेंगे. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार का हेलीकॉप्टर सबसे पहले सुबह 11:00 बजे पैतृक आवास के सामने वाले हेलीपैड पर उतरा. नगर विकास मंत्री सुदीव्य कुमार साेनू व राज्य के आला अधिकारियों ने स्वागत किया. हेलीपैड से राज्यपाल पैतृक आवास के अंदर पहुंचे और दिवंगत शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन, हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन, सीता सोरेन, कल्पना सोरेन समेत परिवार के अन्य लोगों से मुलाकात की. योग गुरु बाबा रामदेव का हेलीकॉप्टर नेमरा गांव में सुबह 11.10 बजे उतरा. हेलीपैड पर रामगढ़ डीएफओ नीतीश कुमार, अपर समहर्ता कुमारी गीतांजलि ने बाबा रामदेव का स्वागत किया. बाबा रामदेव के साथ पूर्व सांसद आरके आंनद, पतंजलि योग पीठ के मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश, स्वामी दिव्यदेव जी, भारत स्वाभिमान के प्रदेश प्रभारी रामजीवन पांडेय, सह प्रभारी अमित कुमार, रासबिहारी, महिला प्रदेश प्रभारी सुधा झा समेत संगठन से जुड़े सैकड़ों लोग बाबा का स्वागत पहुंचे थे.

Shibu Soren Shradh Photo
नेमरा गांव की तस्वीर

बाबा रामदेव ने रूपी सोरेन के पांव छूकर आशीर्वाद लिया

नेमरा गांव के लोगों ने बाबा रामदेव को देखकर हाथ हिलाया और योग व चिकित्सालय लगाने की मांग की. गांववाले कुछ बोल रहे हैं, बाबा रामदेव का ध्यान उस ओर गया. कुछ देर रुके, मुड़ कर नेमरा गांववालों से कहा- आपके पहाड़ व जंगल जड़ी-बूटियों का खजाना हैं. बाबा मुस्कुरा कर आगे बढ़ गये. आर्युवेद को इस गांव से जोड़ने के लिए साथ चल रहे लोगों से कहा. इसके बाद बाबा रामदेव शिबू सोरेन के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की. घर के अंदर जाकर शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन से पैर छूकर आशीर्वाद लिया. परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें : Shibu Soren Shradhh Karm Update: शिबू सोरेन के श्राद्ध भोज में शामिल हुए बाबा रामदेव और राजनाथ सिंह, रूपी सोरेन से लिया आशीर्वाद

0D1B1Ceb 7695 4E96 8De8 99B0Fa73C965 Edited
नेमरा गांव में लगी शिबू सोरेन की तस्वीर

रक्षा मंत्री और रक्षा राज्य मंत्री समेत कई नेता पहुंचे

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ का हेलीकॉप्टर नेमरा गांव पहुंचा. गांववाले पहले से हेलीपैड के चारों ओर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे. हेलीकॉप्टर उतरते ही राजनाथ सिंह बाहर निकल कर नेमरा गांव के लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. पैतृक आवास के अंदर जाकर परिवार वालों से मिले. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, हेलीकॉप्टर से नेमरा गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पैतृक आवास जाकर हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन समेत परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी नेमरा गांव पहुंच कर हेमंत सोरेन से मिल कर भावुक हुए, शाेक संवदेना व्यक्त की.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel