21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shibu Soren Shradh Karm Video : सड़क पर गाड़ियों की कतार, नेमरा का माहौल भावुक, देखें खास वीडियो और फोटो

Shibu Soren Shradh Karm Video : शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. गोला से लेकर नेमरा तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. लोग अपने वाहन, बस और ऑटो से पहुंच रहे थे. यह नजारा दर्शाता है कि शिबू सोरेन के साथ लोगों का कितना जुड़ाव था. देखें तस्वीरें और वीडियो.

Shibu Soren Shradh Karm Video : नेमरा में आयोजित दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में दिनभर लोगों का तांता लगा रहा. इस मौके पर गोला से लेकर नेमरा तक वाहनों की लाइन लगी रही. लोग खुद के वाहन, बस और ऑटो आदि से आ रहे थे.

दोपहिया वाहनों की पार्किंग में मोटरसाइकिलों की कतार लगी थी. वहीं, बरलंगा चौक से लेकर लुकइयाटांड़ तक की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. लोग कतारबद्ध होकर चल रहे थे. बच्चे, बूढ़े, जवान और महिला सभी श्राद्ध भोज में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें : Shibu Soren Shradh Karm : सात किलोमीटर तक पैदल चल कर भोज में शामिल होने नेमरा पहुंचे लोग

Shibu Soren Shradh News 1
नेमरा में उमड़ी भीड़

आदिवासी वेश-भूषा में दूरदराज के गांवों से हजारों लोग पहाड़ों-पगडंडियों के सहारे शिबू सोरेन के घर तक पहुंचे. इस मौके पर जहां भी शिबू सोरेन की तस्वीर दिखती, लोग झुककर प्रणाम करते दिखे. संताल परगना के दुमका, साहिबगंज और पाकुड़ सहित अन्य जिलों के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे.

हर वर्ग और समुदाय के लोगों ने अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी. नेमरा में शनिवार को जो दृश्य दिखा, उसने यह साबित कर दिया कि शिबू सोरेन केवल एक राजनीतिक हस्ती नहीं, बल्कि जनता के दिलों में बसनेवाले नेता थे. श्राद्ध भोज में शामिल हर शख्स की आंखों में गुरुजी के प्रति आस्था और कृतज्ञता झलक रही थी. झामुमो नेता विनोद पांडेय ने कहा कि यह दिन झारखंड की राजनीति और समाज के इतिहास में हमेशा याद किया जायेगा.

शनिवार को नेमरा का माहौल भावुक हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में लोगों की बड़ी भीड़ जुटी. इसमें राज्य के अलग-अलग जिलों से लेकर देश के कई हिस्सों से लोग आए. आम लोग ही नहीं, बल्कि कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. राज्य के कोने-कोने से लोग जंगल, पहाड़ और नदी-नाला पार करके इस मौके पर पहुंचे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel