25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hemant Soren News : मुख्यमंत्री ने शहीद अग्निवीर के परिजनों को 10 लाख का चेक व आश्रित को सौंपा नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने चंदनकियारी (बोकारो) स्थित फतेहपुर गांव के निवासी शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो की माता श्रीमती हुलासी देवी को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में 10 लाख रुपये का चेक सौंपा. इसके साथ ही शहीद अग्निवीर के भाई बलराम महतो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.

रांची (वरीय संवाददाता). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ लेने के पहले ही दिन शहीदों को सम्मान देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया. मुख्यमंत्री ने चंदनकियारी (बोकारो) स्थित फतेहपुर गांव के निवासी शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो की माता श्रीमती हुलासी देवी को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में 10 लाख रुपये का चेक सौंपा. इसके साथ ही शहीद अग्निवीर के भाई बलराम महतो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन, विधायक उमाकांत रजक और शहीद की बहन सुश्री लक्ष्मी कुमारी मौजूद थीं.

शहीदों के सम्मान और सहायता के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा से शहीदों के साथ हर कदम पर खड़ी है. राज्य सरकार शहीदों के सम्मान और सहायता के लिए सदैव तत्पर है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहीद अर्जुन महतो के परिजनों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सैनिकों की तरह अग्निवीरों के शहीद होने पर उनके परिजनों को 10 लाख रुपये अनुग्रह राशि और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने का नीतिगत निर्णय पहले ही ले चुकी है. विदित हो कि झारखंड के अग्निवीर अर्जुन महतो असम के सिलचर में तैनात थे. इस माह 21 तारीख़ की देर रात्रि उग्रवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में वह वीरगति को प्राप्त हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें