पलामू, चंद्रशेखर सिंह: पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारी ढोड़ा में हुए एनकाउंटर मामले में एटीएस के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने अमन साहू सहित सात अज्ञात लोगों पर चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि एटीएस की टीम अमन साहू को रायपुर जेल से 10 मार्च को रात रांची के लिए लेकर निकली थी. अमन साहू को 12 मार्च को एनआइए कोर्ट में पेश किया जाना था.
एटीएस की सकॉर्पियो पर फेंका गया था बम
एटीएस के जवान तीन गाड़ी पर सवार होकर रांची जा रहे थे. जिसमें अधिकारी के साथ 14 जवान शामिल थे. एटीएस की टीम जैसे ही चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारी ढोड़ा के पास पहुंची, 6 -7 अज्ञात लोगों ने एटीएस की स्कॉर्पियो गाड़ी पर बम फेंक दिया और फायरिंग करने लगे. हमलावर हथियार छिनने के साथ साथ एटीएस के अधिकारी और जवानों को मारना चाहते थे. इसी बीच अमन साहू ने मौका का फायदा उठाते हए एटीएस के जवान से इंसास राइफल लूटकर भागने लगा.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : 17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो
एटीएस ने 38 राउंड की फायरिंग
जवाबी कार्रवाई में एटीएस ने अमन साहू को मार गिराया. एंटी टेररिज्म स्कॉवायड ने इंसास और अन्य हथियार से 38 राउंड फायरिंग की है. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि एटीएस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Also Read: गैंगस्टर अमन साहू का इन उग्रवादी संगठनों से भी था संपर्क, लेवी के लिए कई बड़ी घटनाओं को दिया अंजाम