15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वजह से मनायी जाती है रामनवमी और ट्विटर पर #राम_सबके_राम कर रहा है ट्रेंड

आज पूरे देश में रामनवमी का त्यौहार हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्वभगवान श्री राम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार, त्रेतायुग में रावण के अत्याचार को खत्म करने के लिए भगवान विष्णु ने आज ही के दिन श्रीराम के रूप में अवतार लिया […]

आज पूरे देश में रामनवमी का त्यौहार हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्वभगवान श्री राम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार, त्रेतायुग में रावण के अत्याचार को खत्म करने के लिए भगवान विष्णु ने आज ही के दिन श्रीराम के रूप में अवतार लिया था. भगवान श्रीराम ने चैत्र शुक्ल की नवमी के दिन कौशल्या व राजा दशरथ कीसंतान के रूप में जन्म लिया था.

इस दिन चैत्र नवरात्र की भी समाप्ति होती है और इस पर्व के दिन भगवान श्री राम के साथउनके अनन्य भक्तहनुमान एवं मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है.

मौजूदादौर में हर महत्वपूर्ण मौके परसोशलमीडिया ट्रेंड बनता है. रामनवमी केमौके पर भी कई सोशल मीडिया ट्रेंड बने हैं.ट्विटरपर #राम_सबके_राम,,,, ट्रेंडकररहाहै.

इन ट्रेंडस परचर्चित लोगों के अलावा आम लोग भी ट्विट कर रहे हैं. जाने-माने पत्रकारदिबांग ने इस पर ट्विट किया यह देखना दिलचस्प है कि ट्विटर पर #राम_सबके_राम औररिमेमबरिंग बाबू जगजीवन राम ट्रेंड कर रहा है. नागेंद्र शुक्ल नाम के एक शख्स ने ट्विट किया दाता एक राम – भिखारी सारी दुनिया…राम एक देवता-पुजारी सारी दुनिया.

कुछ लोगों ने इस ट्विटर के जरिये मौजूदा मुद्दों पर भी बात की. अक्षय शर्माने ट्विट किया – तलाक हो तोमुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड, और राम मंदिर की बात हो तो कोर्ट…

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने #RamNavami के साथ ट्विट किया – पृथ्वी पर बुराई का नाश करने के लिए अवतार आये थे. वर्तमान में उनका दुनिया से खत्म किया जानाआवश्यक है.रामनवमी के अवसर पर हम सब भगवान राम के साथ इस लड़ाई में जुड़ें.

इस मौके पर आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी ट्विट किया. उन्होंने लिखा कि भगवान राम हमें साहस व धर्म की राह दिखायें. इसी तरह केंद्रीय कपड़ा मंत्री व मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस पर ट्विट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें