34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झाविमो का भाजपा में विलय से पहले पार्टी के एकाउंट का हुआ था ऑडिट, पांच मोटरसाइकिलें और बोलेरो कार्यकर्ताओं में बांटे गये

खाते में बचे थे सवा दो लाख रुपये, जिससे चुकाया बकायारांची : झाविमो का विलय भाजपा में हो गया है. अब झाविमो अस्तित्व में नहीं है. राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने 14 वर्षों तक पार्टी चलायी. भाजपा में विलय से पूर्व पार्टी के एकाउंट का ऑडिट हुआ. पार्टी की परिसंपत्तियों का खाका तैयार […]

खाते में बचे थे सवा दो लाख रुपये, जिससे चुकाया बकाया
रांची : झाविमो का विलय भाजपा में हो गया है. अब झाविमो अस्तित्व में नहीं है. राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने 14 वर्षों तक पार्टी चलायी. भाजपा में विलय से पूर्व पार्टी के एकाउंट का ऑडिट हुआ. पार्टी की परिसंपत्तियों का खाका तैयार किया गया. इसकी सूचना चुनाव आयोग को दी गयी. पार्टी के एकाउंट में विलय से पूर्व लगभग सवा दो लाख रुपये थे, जिससे बकाये का भुगतान किया गया. पार्टी ने टेंट हाउस से लेकर प्रचार सामग्री बनानेवालों का भुगतान किया.
यह राशि चंदे के रूप में विधानसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिली थी. इसके अलावा पांच मोटरसाइकिल थी, जिसे कार्यकर्ताओं को देने का निर्णय लिया गया. एक मोटरसाइकिल जर्जर स्थिति में है. उसे बनवा कर कार्यकर्ता को दे देंगे. पार्टी के पास एक बोलेरो भी थी , जिसे एक पुराने कार्यकर्ता को दे दिया गया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, पार्टी कार्यालय भाड़े पर चल रहा था. पार्टी ने फिलहाल कार्यालय को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. कार्यालय पार्टी अध्यक्ष श्री मरांडी के एक करीबी रिश्तेदार के नाम पर है.
पार्टी की ओर से भाड़े की राशि का भुगतान किया जाता था. पार्टी कार्यालय में चार कंप्यूटर हैं. इसके साथ ऑफिस के साजो-सामान हैं. ये सामान भी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच ही बांटे जायेंगे.
बाबूलाल का था फरमान, पुराना बकाया पाई-पाई चुकायें : विलय की प्रक्रिया दो महीने से चल रही थी. इसके लिए पार्टी एकाउंट को दुरुस्त किया जा रहा था. पार्टी के पास पैसे का हिसाब-किताब तय होने के बाद पार्टी अध्यक्ष ने पूरे मामले को देख रहे पदाधिकारियों को बकाया राशि पाई-पाई चुकाने का निर्देश दिया था. पार्टी के कार्यक्रम, रैली और बैठकों में जो खर्च आये थे, उसके बकाये का भुगतान किया गया.
कार्यकारिणी में परिसंपत्ति को लेकर पारित हुआ था प्रस्ताव : झाविमो की आखिरी कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी की परिसंपत्तियों को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया था. इसमें तय किया गया था कि पार्टी के नेता बैठक कर इस मामले में फैसला लेंगे.
विधायक दल के नेता का चुनाव करायेंगे पी मुरलीधर
भाजपा
रांची : भाजपा ने प्रतिपक्ष के नेता के चयन को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है़ पार्टी ने राष्ट्रीय महामंत्री पी मुरलीधर राव को पार्टी विधायक दल के नेता के चयन के लिए पर्यवेक्षक बनाया है़ उनके साथ सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय भी आयेंगी़ पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 22-23 फरवरी को पार्टी विधायकों की बैठक बुलायी जा सकती है़ पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौपेंगे, इसके बाद नेता के नाम पर मुहर लगेगी़ इधर राजनीतिक हलकों में चल रही चर्चा के मुताबिक, भाजपा बाबूलाल मरांडी को प्रतिपक्ष का चेहरा बना सकती है़
डेढ़ माह से पार्टी बिना नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा के विशेष सत्र में भी शामिल हुई है. इधर मिली सूचना के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी पार्टी के अंदर राजनीतिक सरगरमी तेज हुई है़ पार्टी जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करेगी़ इसमें सांसद संजय सेठ, विधायक अनंत ओझा, राकेश प्रसाद और दीपक प्रकाश का नाम चल रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें