27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के लिए शिफ्ट होगी पाइप लाइन, डेढ़ लाख लोगों को तीन दिन नहीं मिलेगा पानी

रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के क्रम में रांची शहरी पाइप लाइन को शिफ्ट किया जायेगा. इसे लेकर 21 दिसंबर से जलापूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान शहर के 36 मुहल्लों के लगभग डेढ़ लाख लोगों को तीन दिनों तक नहीं मिल पायेगा. 23 दिसंबर तक पाइप लाइन इंटर कनेक्शन का काम किया जायेगा. गौरतलब है […]

रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के क्रम में रांची शहरी पाइप लाइन को शिफ्ट किया जायेगा. इसे लेकर 21 दिसंबर से जलापूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान शहर के 36 मुहल्लों के लगभग डेढ़ लाख लोगों को तीन दिनों तक नहीं मिल पायेगा.

23 दिसंबर तक पाइप लाइन इंटर कनेक्शन का काम किया जायेगा. गौरतलब है कि कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के लिए 900 और 1,000 एमएम व्यास की पाइप लाइन बिछायी गयी है. इन दोनों पाइप लाइनों को जोड़ा जाना है. इधर, जलापूर्ति की परेशानी से निबटने के लिए नगर निगम के स्तर से व्यवस्था की जा रही है. 21 से 23 दिसंबर तक रांची नगर निगम टैंकरों के जरिये संबंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति करेगा. कुल 30 टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जायेगी.

हर हाल में तीन दिनों में खत्म करें काम : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने हर हाल में तीन दिनों के अंदर काम समाप्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस मामले पर रांची नगर निगम, जुडको व पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पाइप लाइन इंटर कनेक्शन कार्य करने के लिए आवश्यक मशीनरी, सामग्री की व्यवस्था कर रात में काम करने का निर्देश दिया है.

जुडको को पर्याप्त संख्या में मानव बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया. सचिव ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्थल की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए हर घंटे की प्रगति से विभाग को अवगत कराने और शट डाउन अवधि में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

घरों में पानी जमा रखने की अपील : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग स्वर्णरेखा वितरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने पेयजलापूर्ति बंद होने के दौरान लोगों से घरों में आवश्यक जल का भंडारण सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.

बंद है फ्लाइओवर का काम: पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम पूरा नहीं होने की वजह से कांटाटोली फ्लाइओवर का काम फिलहाल बंद है. सूत्र बताते हैं कि पाइप लाइन शिफ्टिंग के दौरान जलापूर्ति बंद होने और ट्रैफिक में व्यवधान की वजह से आम लोगों को परेशानी होगी. वहीं, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम लोगों की परेशानी को देखते हुए भी फ्लाइओवर का काम बंद रखा गया है. चुनाव समाप्त होते ही निर्माण की गति तेज हो जायेगी.

21 से 23 दिसंबर तक इन इलाकों में नहीं आयेगा पानी

वार्ड-8 : कोकर, इंडस्ट्रियल एरिया, खोरहा टोली, गड़हाटोली, तिरिल. वार्ड-11 : शांति नगर, मंगल टावर, कब्रिस्तान, लोवाडीह, कांटाटोली चौक, रविदास मुहल्ला, कसाई मुहल्ला, पुरुलिया रोड. वार्ड-12 : लोवाडीह, भुइयांटोली, मौलाना आजाद कॉलोनी, गढ़ाटोली. वार्ड-13 : चुटिया महादेव टोली, राम मंदिर, गोसाईं टोली, पावर हाउस, रेलवे स्टेशन, केतारी बगान. वार्ड-17 : डंगराटोली, पत्थलकुदवा, नयाटोली. वार्ड-47 : नामकुम, पाहनटोली, जोरार, आरागेट व एमइसी समेत आस-पास के क्षेत्र.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें