रांची : आइएसएम चौक पुंदाग में शेख भिखारी/शहीद टिकैत उमराव सिंह समारोह समिति की बैठक निजामुद्दीन मस्तान (बाबा) की अध्यक्षता में हुई.
इस दौरान समिति का चुनाव किया गया. इसमें संरक्षक इरफान अहमद, अध्यक्ष हसीब परवेज, कार्यकारी अध्यक्ष मजहर हुसैन व अख्तर हुसैन, उपाध्यक्ष कुद्दुस अंसारी, शम्सुल अंसारी, इनायत हुसैन, प्रधान महासचिव बिंदे मुंडा, महासचिव जुल्फाम अंसारी, सब्बू रूमानी, सचिव मोबीन अंसारी, उपसचिव मजीबुल अंसारी, कोषाध्यक्ष खुर्शीद अंसारी व मीडिया प्रभारी तौसीफ खान चुने गये. समिति की अोर से आठ जनवरी को राज्य के वीर सपूत शेख भिखारी एवं शहीद टिकैत उमराव सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर कव्वाली का आयोजन किया जायेगा.
