Advertisement
बेड़ो :प्रतिबंधित पशु की खाल लदी वैन जब्त दो गिरफ्तार
बेड़ो : थाना क्षेत्र के केशा मोड़ के समीप हाइवे पेट्रोलिंग पांच ने शक के आधार पर एक वैन को पकड़ा. वैन से प्रतिबंधित पशु की खाल (चमड़ा) के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. एएसआइ अमरनाथ सिंह के अनुसार वैन (जेएच01सीआर-7815) तेज रफ्तार में जा रही थी. रुकने का इशारा करने पर चालक […]
बेड़ो : थाना क्षेत्र के केशा मोड़ के समीप हाइवे पेट्रोलिंग पांच ने शक के आधार पर एक वैन को पकड़ा. वैन से प्रतिबंधित पशु की खाल (चमड़ा) के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. एएसआइ अमरनाथ सिंह के अनुसार वैन (जेएच01सीआर-7815) तेज रफ्तार में जा रही थी. रुकने का इशारा करने पर चालक वैन को अौर तेजी से भगाने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ा गया.
तलाशी में पीछे की सीट व डिक्की में प्रतिबंधित पशु की 70 पीस खाल (चमड़ा) मिली. जिसके बाद वैन के चालक राजा कुरैशी व उस पर सवार अफताफ कुरैशी (दोनों भाई) को हिरासत में ले लिया गया. दोनों इस्लामपुर कुरैशी मुहल्ला गुमला से खाल लेकर कांटाटोली, रांची पहुंचाने जा रहे थे. इस संबंध में एएसआइ अमरनाथ ने मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement