Advertisement
रांची : निर्मल ह्रदय मामले में चुप है विपक्ष : समीर उरांव
रांची : राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा है कि राजधानी में चलने वाली निर्मल ह्रदय संस्था निर्मम ह्रदय बन गयी है़ इस मामले में विपक्ष चुप है़ विपक्ष तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है़ विपक्ष के प्रश्रय पर ऐसी संस्था फल-फूल रही है ऐसी संस्था विपक्षी पार्टियों की दुलारी है़ विपक्ष मिशनरी की चादर […]
रांची : राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा है कि राजधानी में चलने वाली निर्मल ह्रदय संस्था निर्मम ह्रदय बन गयी है़ इस मामले में विपक्ष चुप है़ विपक्ष तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है़ विपक्ष के प्रश्रय पर ऐसी संस्था फल-फूल रही है
ऐसी संस्था विपक्षी पार्टियों की दुलारी है़ विपक्ष मिशनरी की चादर लपेटे चल रही इन आपराधिक संस्थाओं के प्रति सह्रदय भी रहा है़ श्री उरांव शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि रेप पीड़ित अविवाहित तथा नाबालिग गर्भवती महिलाओं को वहां आश्रय दिया जाता था़ रेप पीड़ित की जानकारी पुलिस को नहीं दी जाती थी
प्रसव के बाद बच्चों को रखकर मां को वापस लौटा देता था़ 900 से ज्यादा नवजात बच्चों का व्यापार बच्चों की सुरक्षा और अधिकार के नियमों की अनदेखी किया गया़ श्री उरांव ने कहा कि सारे नियमों को ताक पर रखकर बाल व्यापार जैसे घिनौने कार्य को अंजाम दिया गया़ उन्होंने विपक्षी नेता मिशनरी धर्मगुरुओं के मामले में तुष्टीकरण का राजनीति कर रहे है़ं
झामुमो नेता हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी को इसका जवाब देना चाहिए़ वोटबैंक ने विपक्षी पार्टियों को इतना मजबूर कर रखा है कि उन्हें नवजात और अबोध बच्चों की खरीद-फरोख्त भी जायज लगती है़ मौके पर भाजपा विधायक रामकुमार पाहन और पूर्व विधायक कमलेश उरांव भी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement