सुमति और उरांव गैस एजेंसी कर रही हैं मनमानी
रांची : गैस एजेंसियों की मनमानी नहीं रुक रही है. स्थिति यह है कि इंडेन की गैस एजेंसी सुमति गैस सर्विस और उरांव गैस एजेंसी उपभोक्ताओं को समय पर होम डिलिवरी नहीं कर रही हैं. इस कारण शहर के विभिन्न जगहों पर लोग सुबह छह बजे से गैस के लिए लाइन लगा रहे हैं. इसके बाद भी गैस मिलेगा या नहीं, यह पता नहीं है. शुक्रवार को मंटू चौक, मल्लाह टोली के निकट और गोस्सनर मैदान के पास यही स्थिति देखने को मिली. कई ग्राहक एजेंसी के स्टाफ को यह जानने के लिए फोन करते रहे कि आज गैस सिलिंडर मिलेगा या नहीं, लेकिन स्टाफ का फोन बंद आ रहा था.
गैस नहीं मिली, कई ग्राहक लौट गये : गोस्सनर मैदान के पास लोग सुबह से ही पहुंचने लगे थे. कोई रिक्शा से, तो कोई साइकिल से और कोई मोटरसाइकिल से पहुंचा था. डेढ़ से दो घंटा इंतजार करने के बाद जब एजेंसी से गैस सिलिंडर लेकर कोई नहीं पहुंचा, तो ग्राहक निराश होकर लौट गये. मंटू चौक पर भी यही स्थिति थी. लोग लाइन में लगे थे. ग्राहकों ने कहा कि यहां पर सुबह 10 बजे के बाद गैस सिलिंडर बांटा जाता है.
प्रशासन व कंपनी ध्यान नहीं देत : ग्राहकों को हो रही परेशानी पर न तो प्रशासन का ध्यान है और न ही कंपनी का. गोदाम के अलावा दूसरी जगहों पर ट्रक या ऑटो लगा कर गैस बांटना एक्प्लोसिव रूल का उल्लंघन है. एजेंसी को हर हालत में होम डिलिवरी ही करना है. गैस एजेंसी खुलेआम विभिन्न जगहों पर अपनी मनमानी करती है, लेकिन कंपनी भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करती है.
ग्राहकों ने कहा
रफत मोहम्मदी के नाम से कनेक्शन है. एजेंसी घर पर गैस नहीं पहुंचाती है. यहां पर आने के बाद भी गैस सिलिंडर मिलेगा या निश्चित नहीं है. सुबह से लाइन में लगना पड़ता है.
मो अरशद, सुमति गैस सर्विस
रिक्शा से भाड़ा लग जाता है. गैस एजेंसी अपनी मनमानी करती है. घर पर गैस नहीं पहुंचाने के कारण काफी दिक्कत होती है. यह कनेक्शन यासीर के नाम से है.
फैय्याज, सुमति गैस सर्विस
एजेंसी ने गुरुवार को सिलिंडर और 680 रुपये जमा ले लिये. दशहरा के पहले से गैस के लिए दौड़ रहे हैं. पता नहीं इनकी मनमानी कब रुकेगी.
राजेंद्र राम, सुमति गैस सर्विस
हीरामनी देवी के नाम से कनेक्शन है. सुबह से लाइन में लगे हैं. गैस बांटने के लिए 10 बजे के बाद ऑटो आता है. 50 से अधिक लोग लाइन में लगे हैं, तो उसके बाद गैस नहीं मिल पाता है.
गोपाल प्रसाद, उरांव गैस एजेंसी