Advertisement
रांची : पेटी कांट्रैक्ट में दे दिया काम, मेयर ने दिया कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश
रांची : रांची नगर निगम द्वारा बनवायी जानेवाली सड़क और नाली में गड़बड़ी आम बात है, लेकिन अब यह बड़े पैमाने पर होने लगी है. गुरुवार को बिरसा चौक स्थित बंधु नगर में निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने पहुंचीं मेयर आशा लकड़ा ने ऐसी ही गड़बड़ी पकड़ी. मेयर ने यहां पाया कि तीन अक्तूबर 2018 […]
रांची : रांची नगर निगम द्वारा बनवायी जानेवाली सड़क और नाली में गड़बड़ी आम बात है, लेकिन अब यह बड़े पैमाने पर होने लगी है. गुरुवार को बिरसा चौक स्थित बंधु नगर में निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने पहुंचीं मेयर आशा लकड़ा ने ऐसी ही गड़बड़ी पकड़ी.
मेयर ने यहां पाया कि तीन अक्तूबर 2018 को जिस सड़क का शिलान्यास हुआ था, वह अब भी बेहाल है. स्थानीय लोगों ने मेयर को बताया कि ठेकेदार एजे कंस्ट्रक्शन ने सड़क निर्माण का काम पहले ही पेटी कॉन्ट्रैक्टर को दे दिया है.
पेटी कॉन्ट्रैक्टर भी जैसे-तैसे काम कर रहा है. सड़क की हालत देख कर मेयर भड़क गयीं. उन्होंने तुरंत जेइ से पूछा : जब ठेकेदार इस तरह का काम कर रहा था, तो इसकी सूचना नगर निगम को क्यों नहीं दी गयी? इस पर जेइ ने कहा कि वह इसकी सूचना दो बार निगम के वरीय अभियंताओं को दे चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इस पर मेयर चीफ इंजीनियर राजदेव सिंह पर भड़कीं. उन्होंने चीफ इंजीनियर को आदेश दिया कि तत्काल ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करें. मालूम हो कि इस सड़क का निर्माण 1.70 करोड़ की लागत से की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement