15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कटे होठ की हुई सर्जरी, चेहरे पर लौटी मुस्कान

रांची : रिम्स सर्जरी विभाग में डॉ वी कुमार की यूनिट के डाॅक्टरों की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम की 18 वर्षीया माकी पूर्ति के कटे होठ की सफल सर्जरी की है. युवती का हाेठ कटा होने के कारण माकी पूर्ति स्पष्ट रूप से बोल भी नहीं पाती थी. सर्जरी के बाद उसकी आवाज में परिवर्तन […]

रांची : रिम्स सर्जरी विभाग में डॉ वी कुमार की यूनिट के डाॅक्टरों की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम की 18 वर्षीया माकी पूर्ति के कटे होठ की सफल सर्जरी की है. युवती का हाेठ कटा होने के कारण माकी पूर्ति स्पष्ट रूप से बोल भी नहीं पाती थी. सर्जरी के बाद उसकी आवाज में परिवर्तन तो हुआ ही है, चेहरा भी पहले से सुंदर हुआ है.
रिम्स में कटे होठ की सर्जरी की जानकारी नहीं होने के कारण पहले मरीजों की संख्या ज्यादा नहीं थी, लेकिन अब मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं. सर्जन भी ओपीडी में आनेवाले मरीजों को जानकारी दे रहे हैं कि यहां कटे होठ और तालू की सर्जरी की जाती है.
रिम्स में यह सर्जरी बिल्कुल मुफ्त की गयी. वहीं इलाज मेेेंं उपयोग होनेवाली अधिकांश दवा रिम्स द्वारा उपलब्ध करा दी जाती है. सर्जरी करनेवाली टीम में डाॅ वी कुमार के अलावा डॉ विनय कुमार, डॉ एमडी केरकेट्टा, डॉ निशीत एक्का, डॉ अमृशा, डॉ विक्रम, डॉ अजीत कुमार, डाॅ महिपाल, डॉ संजय, डॉ ऋतुपूर्णा, डॉ मनोज, डॉ चंदन, डाॅ अाकाश और डॉ हिंकू आदि शामिल थे.
फिर होगी सर्जरी : रिम्स में प्लास्टिक सर्जन डॉ गौरव चतुर्वेदी के योगदान देने से उम्मीद जग गयी है. रिम्स मेें आनेवाले शनिवार को जमशेदपुर की एक मरीज के कटे होठ व तालू की सर्जरी की योजना है. इस मरीज के इलाज की सारी प्रकियाओं को पूरा कर लिया गया है. आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीज की सर्जरी की जायेगी. वहीं आने वाले समय में रिम्स प्रबंधन द्वारा जागरूक भी किया जायेगा कि यहां कटे होठ की सर्जरी की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें