रांची : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय में रविवार को वामदलों की हुई बैठक में तय किया गया कि विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये जायेंगे.
यह भी कहा कि विपक्षी दलों में एकता नहीं होने की स्थिति में वामदल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बैठक में आर्थिक नीतियों के कारण देश में आयी आर्थिक संकट पर चिंता जतायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार दोनों हाथों से जनता की गाढ़ी कमाई लुटा रही है. कल कारखाने बंद हो रहे हैं. निजीकरण का दौर चल रहा है. इन्हीं मुद्दों को लेकर राज्य के सभी प्रमंडल मुख्यालयों में 12 अक्तूबर तक जन जागरण अभियान चलाया जायेगा.
धरना प्रदर्शन होगा. 16 अक्तूबर को रांची में कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मासस नेता मिथिलेश सिंह ने की. बैठक में भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, केडी सिंह, महेंद्र पाठक, राजेंद्र यादव, पीके पांडे, स्वयंवर पासवान, माकपा राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी, सुखनाथ लोहरा, भाकपा माले राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, मासस के राजेंद्र गोप आदि मौजूद थे.