राणा प्रताप, रांची :संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रशिक्षित हाइस्कूल शिक्षक प्रतियोगिता की रिजर्व 25 प्रतिशत सीटों में से रिक्त 3711 सीटों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. इन सीटों को सीधी भर्तीवाले अभ्यर्थियों से भरा जायेगा. इस बाबत राज्य सरकार की अोर से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. नियमावली के अनुसार, नियुक्ति के लिए अविलंब अनुशंसा भेजने के लिए कहा गया है. इसे लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह के हस्ताक्षर से आयोग के सचिव को पत्र भेजा गया है.
विधानसभा समिति ने की थी अनुशंसा
झारखंड विधानसभा की ध्यानाकर्षण तथा प्रश्न क्रियान्वयन समिति की सात फरवरी 2019 को हुई बैठक में अनुशंसा की गयी थी. कहा गया था कि प्रारंभिक शिक्षकों के लिए आरक्षित 25फीसदी में अगर पद खाली हैं, तो उनको सीधी भर्ती वाले 75 प्रतिशत में कैटेगरीवाइज व सब्जेक्टवाइज शिफ्ट किया जाये. यह समिति की अनुशंसा है.
- राज्य सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को पत्र भेजा, अविलंब अनुशंसा मांगी
- प्रशिक्षित हाइस्कूल शिक्षक प्रतियोगिता का मामला