17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3711 रिक्त सीटों पर शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ, सीधी भर्तीवाले अभ्यर्थियों से भरा जायेगा पद

राणा प्रताप, रांची :संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रशिक्षित हाइस्कूल शिक्षक प्रतियोगिता की रिजर्व 25 प्रतिशत सीटों में से रिक्त 3711 सीटों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. इन सीटों को सीधी भर्तीवाले अभ्यर्थियों से भरा जायेगा. इस बाबत राज्य सरकार की अोर से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया […]

राणा प्रताप, रांची :संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रशिक्षित हाइस्कूल शिक्षक प्रतियोगिता की रिजर्व 25 प्रतिशत सीटों में से रिक्त 3711 सीटों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. इन सीटों को सीधी भर्तीवाले अभ्यर्थियों से भरा जायेगा. इस बाबत राज्य सरकार की अोर से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. नियमावली के अनुसार, नियुक्ति के लिए अविलंब अनुशंसा भेजने के लिए कहा गया है. इसे लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह के हस्ताक्षर से आयोग के सचिव को पत्र भेजा गया है.

विधानसभा समिति ने की थी अनुशंसा
झारखंड विधानसभा की ध्यानाकर्षण तथा प्रश्न क्रियान्वयन समिति की सात फरवरी 2019 को हुई बैठक में अनुशंसा की गयी थी. कहा गया था कि प्रारंभिक शिक्षकों के लिए आरक्षित 25फीसदी में अगर पद खाली हैं, तो उनको सीधी भर्ती वाले 75 प्रतिशत में कैटेगरीवाइज व सब्जेक्टवाइज शिफ्ट किया जाये. यह समिति की अनुशंसा है.

शिक्षा विभाग ने विधानसभा समिति की अनुशंसा पर विधि विभाग से सलाह मांगी थी. विधि विभाग ने परामर्श देते हुए कहा कि रिजर्व खाली सीटों पर सीधी भर्ती वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जा सकती है. इसके बाद विभाग ने आयोग को संबंधित जिलों को अविलंब अनुशंसा भेजने का निर्देश जारी किया. उल्लेखनीय है कि सरकार की अधियाचना पर वर्ष 2016 में हाइस्कूलों में 17,572 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की गयी थी.

हजारों सीटें रह गयी हैं खाली, नियुक्ति की मांग
वर्तमान बहाली प्रक्रिया के तहत सीधी भर्ती की 75 प्रतिशत सीटों में से भी हजारों सीटें खाली रह गयी हैं. अभ्यर्थियों ने सत्यापन व काउंसेलिंग में भाग लिया, लेकिन योगदान नहीं दिया. रिक्त सीटों पर वर्तमान बहाली के योग्य अभ्यर्थियों से भरने की मांग की जा रही है. इसके लिए अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं.
झारखंड प्रतियोगी छात्र संघ के अध्यक्ष अोम प्रकाश ने रिजर्व 25 प्रतिशत में से खाली सीटों को भरने के लिए सभी जिलों में सभी विषयों की एक साथ अनुशंसा करने की मांग की. गढ़वा जिला का उदाहरण देते हुए सुमंत कुमार ने 75 प्रतिशत सीधी भर्ती की खाली सीटों को भी वर्तमान बहाली के अभ्यर्थियों से भरने की मांग की है.
  • राज्य सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को पत्र भेजा, अविलंब अनुशंसा मांगी
  • प्रशिक्षित हाइस्कूल शिक्षक प्रतियोगिता का मामला
प्रमंडलवार शिक्षकों के लिए आरक्षित पद का ब्योरा
प्रमंडल कुल पद रिक्त पद
संताल परगना 986 868
पलामू 687 589
उत्तरी छोटानागपुर 1374 1095

प्रमंडल कुल पद रिक्त पद
दक्षिणी छोटानागपुर 668 547
कोल्हान 674 612
कुल 4389 3711

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें