21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिरकार शहर को दो दिन बाद नसीब हुआ पानी

रांची : दो दिनों बाद राजधानी में शुक्रवार को पानी की नियमित सप्लाई शुरू की गयी. बुधवार सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक बिजली के शटडाउन लेने की वजह से रुक्का फिल्टरेशन प्लांट बंद था. गुरुवार को दोपहर तीन बजे लाइन चालू की गयी. लेकिन, प्लांट का इंस्यूलेटर फ्यूज होने की वजह से […]

रांची : दो दिनों बाद राजधानी में शुक्रवार को पानी की नियमित सप्लाई शुरू की गयी. बुधवार सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक बिजली के शटडाउन लेने की वजह से रुक्का फिल्टरेशन प्लांट बंद था. गुरुवार को दोपहर तीन बजे लाइन चालू की गयी. लेकिन, प्लांट का इंस्यूलेटर फ्यूज होने की वजह से पंप शुरू नहीं किया जा सका.

गुरुवार रात 12:30 बजे के बाद इंस्यूलेटर ठीक कर पंप चालू किया गया. इस दौरान रुक्का में स्थित दो पुराने प्लांट बंद रहे. केवल एक प्लांट ही चालू था. नये प्लांट से केवल कांटाटोली, चर्च रोड, सिरम टोली, अशोक नगर व डोरंडा में ही पानी की सप्लाई की जा रही थी. पुराने दो प्लांट से शुक्रवार सुबह जलापूर्ति के लिए पानी चालू किया गया.
उसके बाद मेडिकल, टाउन लाइन, कोकर, रातू रोड, लालपुर, वर्द्धमान कंपाउंड, मेन रोड, अपर बाजार, डंगरा टोली, पिस्का मोड़ आदि क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति शुरू की गयी. रुक्का के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को इरबा लाइन से भी जलापूर्ति शुरू कर दी गयी है.
कुसई में पानी की नयी टंकी से जलापूर्ति शुरू : जेएनएनयूआरएम शहरी जलापूर्ति योजना के तहत कुसई कॉलोनी में बनायी गयी पानी की नयी टंकी की टेस्टिंग गुरुवार को शुरू कर दी गयी. नयी टंकी की क्षमता पांच हजार गैलन है. हालांकि, क्षेत्र में दो जगह लीकेज की वजह से टेस्टिंग पूरी तरह सफल नहीं हो सकी. बताया गया कि शनिवार को लीकेज की मरम्मत बंद कर फिर से टेस्टिंग की जायेगी.
  • बुधवार को 12 घंटे का शटडाउन लेने की वजह से बंद था रुक्का फिल्टरेशन प्लांट
  • गुरुवार को प्लांट का इंस्यूलेटर फ्यूज होने की वजह से नहीं शुरू किया जा सका पंप
  • गुरुवार रात दुरुस्त किया गया इंस्यूलेटर, शुक्रवार सुबह पुराने दो प्लांट से शुरू हुई आपूर्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें