Advertisement
रांची : 100 करोड़ रुपये से अधिक की सड़कें अब साज के जिम्मे
रांची : पथ निर्माण विभाग के यातायात विंग के वित्तीय अधिकार में कटौती की गयी है. इस तरह अब 100 करोड़ से अधिक की सड़क योजनाअों के क्रियान्वयन की जिम्मेवारी स्टेट हाइवे अथॉरिटी अॉफ झारखंड (साज) को दी गयी है. विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक पुल योजना […]
रांची : पथ निर्माण विभाग के यातायात विंग के वित्तीय अधिकार में कटौती की गयी है. इस तरह अब 100 करोड़ से अधिक की सड़क योजनाअों के क्रियान्वयन की जिम्मेवारी स्टेट हाइवे अथॉरिटी अॉफ झारखंड (साज) को दी गयी है. विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
आदेश के मुताबिक पुल योजना में भी साज के अधिकार में बढ़ोतरी की गयी है. इसके तहत अब 25 करोड़ से ऊपर के जितने भी पुल होंगे, उनका क्रियान्वयन साज ही करेगा. इससे पहले पथ निर्माण विभाग के यातायात विंग के माध्यम से सारे काम हो रहे थे. यह फैसला साज के शासी परिषद की बैठक में लिया गया था. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में साज की बैठक हुई थी. इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री का अनुमोदन भी ले लिया गया था. इसके बाद आदेश जारी किया गया है.
यातायात विंग के पास छोटी योजनाएं रहेंगी : यातायात विंग के पास अब छोटी योजनाएं रह जायेंगी. यानी 100 करोड़ से नीचे की योजनाअों के साथ ही 25 करोड़ से कम लागत वाले पुलों का काम ही विभाग करायेगा.
सामान्य तौर पर पथ विभाग में 25 करोड़ से नीचे की पुल योजना काफी कम होती है. कुछ इंजीनियरों का कहना है कि यातायात विंग में अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता से लेकर इंजीनियरों का पूरा विंग है. ऐसे मे मूल विंग यही है, फिर भी इसका काम कम कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement