Advertisement
डुमरिया : …..जब भतीजे व भाभी का गला रेत पहुंचा थाना
शाम को होना था सिंदूरदान का रस्म, सुबह सवेरे संपत्ति विवाद में चाचा ने मां-बेटे की ले ल ी जान डुमरिया के चिंगड़ा गांव की घटना, परिवार में संपत्ति व पेंशन का चल रहा था विवाद डुमरिया : डुमरिया थाना के चिंगड़ा गांव में रतन टुडू ने अपनी भाभी कापरा टुडू (38) और भतीजे हेमा […]
शाम को होना था सिंदूरदान का रस्म, सुबह सवेरे संपत्ति विवाद में चाचा ने मां-बेटे की ले ल ी जान
डुमरिया के चिंगड़ा गांव की घटना, परिवार में संपत्ति व पेंशन का चल रहा था विवाद
डुमरिया : डुमरिया थाना के चिंगड़ा गांव में रतन टुडू ने अपनी भाभी कापरा टुडू (38) और भतीजे हेमा टुडू (20) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार सुबह की है.
संपत्ति विवाद में हत्या के बाद आरोपी धारदार हथियार लेकर खुद डुमरिया थाने पहुंचा और पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस को बताया, भाभी उसे परेशान करती थी, इसलिए उसने भाभी व भतीजे का गला रेत दिया. घटना के वक्त मां-बेटा घर में सो रहे थे. हेमो टुडू की शुक्रवार शाम सिंदूरदान का रस्म था. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी थी.
भोज के लिए टेंट लग गये थे. टेंट में कुर्सी-टेबुल सज गये थे. उसने राजनगर की लड़की से शादी की थी. हत्या की सूचना के बाद थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीण एसपी पीयूष पांडेय और मुसाबनी डीएसपी पीतांबर सिंह खरवार डुमरिया थाने पहुंचे. मामले की जानकारी ली. मां-बेटे की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस परिवार के अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
संपत्ति व पेंशन विवाद को लेकर पंचायत भी हुई थी
कापरा व उसके देवर रतन के बीच पेंशन और संपत्ति को लेकर हमेशा झगड़ा हाेता था. पंचायत भी हुई थी. रतन टुडू को दंड देना पड़ा था. कापरा का इकलौता बेटा हेमो ने तीन माह पहले ही राजनगर की लड़की से शादी की थी. शुक्रवार शाम सिंदूरदान होना था. गुरुवार को संपत्ति देवर-भाभी के बीच झगड़ा हुआ था.
आरोपी बोला- गुस्से में घटना को दिया अंजाम
भाभी और भजीता की हत्या का आरोपी रतन टुडू ने बताया कि भाभी कापरा टुडू उसके साथ पैसे को लेकर झगड़ा करती थी. उसे साल 1994 से सताया जा रहा था. गुस्से में आकर उसने घटना को अंजाम दिया.
पेंशन और संपत्ति विवाद में हत्या : एसपी
ग्रामीण एसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि पेंशन की राशि और संपत्ति विवाद को लेकर मां-बेटे की हत्या की गयी है. देवर और भाभी के बीच हमेशा नोंक-झोंक होती थी. हत्या में रतन टुडू और अन्य लोगों की संलिप्तता है. मामले की जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement