रांची : राज्य के विश्वविद्यालयों ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए अनुरोध पत्र भेजा है.
हालांकि विवि ने पहले बैकलॉग की रिक्ति भरने का अनुरोध किया है. इसके बाद नियमित रिक्ति को भरने की बात कही है. विवि का पत्र मिलने के बाद जेपीएससी ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है. विवि में कुल 1118 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है. बैकलॉग में 566 व नियमित में 552 पद रिक्त हैं. आयोग नियुक्ति के लिए साक्षात्कार व दस्तावेज जांच की तिथि शीघ्र जारी करेगा. बैकलॉग नियुक्ति के लिए आयोग ने पहले ही आवेदन मांगा लिया है.
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गयी थी. अधियाचना विवि की तरफ से ही अायोग को भेजी गयी थी, इसलिए प्रक्रिया स्थगित करने संबंधी पत्र विवि ने ही आयोग को भेजा था. नियमानुसार विवि को ही पुन: प्रक्रिया आरंभ करने संबंधी पत्रभेजना था. इसी आलोक में यूजीसी से निर्देश मिलने के बाद विवि ने आयोग को पत्र भेज कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया है.
बैकलॉग नियुक्ति को लेकर आवेदन मंगाये
आयोग को मिली अधियाचना के मुताबिक रांची विवि, विनोबा भावे विवि, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि, नीलांबर-पीतांबर और कोल्हान विवि में 1118 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है. बैकलॉग नियुक्ति में अत्यंत पिछड़ा वर्ग अनुसूची-एक, पिछड़ा वर्ग अनुसूची-दो और अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति कोटे से आवेदन मंगाये गये हैं.
विश्वविद्यालय में रिक्तियां
विवि नियमित बैकलॉग कुल
रांची विवि 120 148 268
विनोबा भावे 10 145 155
सिदो-कान्हू 72 116 188
नीलांबर-पीतांबर 111 50 161
कोल्हान विवि 239 107 346
कुल 552 566 1118