रांची विवि के एकेडेमिक काउंसिल की बैठक में लिये गये अहम निर्णय
रांची : देश के किसी भी विश्वविद्यालय से कोर्स वर्क पूरा करने वाले विद्यार्थी अब रांची विश्वविद्यालय से पीएचडी कर सकेंगे. रांची विश्वविद्यालय दूसरे विश्वविद्यालय के कोर्स वर्क को मान्यता देगा.
यह निर्णय शनिवार को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के एकेडेमिक काउंसिल की आयोजित बैठक में लिया गया. अब तक रांची विश्वविद्यालय में यह प्रावधान नहीं था. इससे शोधार्थियों को काफी सुविधा होगी. इस अवसर पर मांडर कॉलेज में छह विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया गया. कॉलेज में हिंदी, इतिहास, भूगोल, समाज शास्त्र, कुड़ूख और उर्दू विषय में पीजी की पढ़ाई शुरू होगी.
रामलखन सिंह यादव कॉलेज व बीएस कॉलेज लोहरदगा में पीजी स्तर पर नागपुरी विषय की पढ़ाई शुरू करने के प्रस्ताव पर विचार किया गया. दोनों कॉलेजों में पीजी स्तर पर नागपुरी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर स्वीकृति दी गयी. रांची विवि में एलएलएम की पढ़ाई शुरू करने को लेकर तैयार रेगुलेशन को आंशिक संशोधन के साथ स्वीकृति दी गयी. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो. कामिनी कुमार, कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा समेत अन्य थे.
डॉ. यूसी मेहता हो सकते हैं प्राचार्य : डॉ यूसी मेहता मारवाड़ी कॉलेज के नये प्राचार्य हो सकते हैं. इसे लेकर अधिसूचना कल जारी हो सकती है.
रिम्स में चार कोर्स शुरू करने को स्वीकृति
रांची : रिम्स में एनेस्थीसिया में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होगा. एकेडमिक काउंसिल ने रिम्स में चार प्रकार के कोर्स को शुरू करने को स्वीकृति दी. इसमें पोस्ट डॉक्टोरल सर्टिफिकेट कोर्स इन क्रिटिकल केयर मेडिसिन (पीडीसीसी सीसीएम), पोस्ट डॉक्टोरल सर्टिफिकेट कोर्स इन कार्डियेक एनेस्थीसिया (पीडीसीसी सीए),पोस्ट डॉक्टोरल सर्टिफिकेट कोर्स इन न्यूरो एनेस्थिसिया (पीडीसीसी एनए) व पोस्ट डॉक्टोरल सर्टिफिकेट कोर्स इन पीडियाट्रिक एनेस्थीसिया (पीडीसीसी पीए) शामिल हैं.
इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन की होगी स्थापना
रांची : रांची विश्वविद्यालय में तीन नये वोकेशनल कोर्स शुरू करने को लेकर स्वीकृति दी गयी. विवि में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीविजन की स्थापना की जायेगी. इसके लिए पाठ्यक्रम और रेगुलेशन को लेकर बैठक में स्वीकृति दी गयी. रांची विवि में इस सत्र से एमए इन फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए विवि में इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन की स्थापना की जायेगी.
इंस्टीट्यूट अॉफ फॉरेन लैंग्वेज खुलेगा
रांची : रांची विश्वविद्यालय में विदेशी भाषा की पढ़ाई शुरू की जायेगी. विवि में पहले जापानी भाषा की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज की स्थापना की जायेगी. इसे काउंसिल की बैठक में स्वीकृति दी गयी. जापानी भाषा की पढ़ाई शुरू करने को लेकर तैयार किये गये पाठ्यक्रम व रेगुलेशन को भी काउंसिल ने अपनी स्वीकृति दे दी है. इससे विद्यार्थियों के लिए रोजगार के मौके बढ़ेंगे.