19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का मामला : रांची बंद का मिलाजुला रहा असर, 168 गिरफ्तार

बिरसा मुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने पर 20 को सिरमटोली सरना स्थल पर होगी सामाजिक संगठनों की बैठक रांची : कोकर स्थित बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने की घटना के बाद आदिवासी संगठनों द्वारा शनिवार को आहूत रांची बंद का कोई खास असर नहीं रहा. […]

बिरसा मुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने पर 20 को सिरमटोली सरना स्थल पर होगी सामाजिक संगठनों की बैठक
रांची : कोकर स्थित बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने की घटना के बाद आदिवासी संगठनों द्वारा शनिवार को आहूत रांची बंद का कोई खास असर नहीं रहा.
हालांकि संगठन के लोगों ने बंद कराने को लेकर कई जगहों पर प्रयास किया, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया. कई जगहों पर खुद से भी बंद में शामिल नेताओं ने गिरफ्तारी दी. कुल 168 लोगों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया. कुछ जगहों पर आगजनी करने की भी कोशिश सड़कों पर की गयी. लेकिन पुलिस ने उस पर भी काबू पा लिया.
जानकारी के मुताबिक कचहरी चौक से अलबर्ट एक्का होते हुए सर्जना चौक तक, फिरायालाल व शास्त्री मार्केट सहित ज्यादातर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद दिखे, पर मेन रोड में जीइएल शॉपिंग काॅम्प्लेक्स सहित अन्य प्रतिष्ठान खुले नजर आये़
दोपहर के बाद अधिकांश दुकानें खुल गयी थी. राजधानी की सड़कों पर वाहनों का परिचालन व लोगों की आवाजाही सामान्य थी़ छोटी व लंबी दूरी की बसों का आवागमन भी सामान्य रहा़ आदिवासी हॉस्टल व अन्य छात्रावासों के गेट, अलबर्ट एक्का चौक के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती थी़ पुलिस लगातार गश्त लगा रही थी़
इधर, झामुको केे अंतु तिर्की, बुद्धिजीवी मोर्चा के उपाध्यक्ष जनक नायक,आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा, केंद्रीय आदिवासी मोर्चा के अध्यक्ष अजय टोप्पो, आदिवासी सेना के अध्यक्ष शिवा कच्छप, मासस के सुशांतो मुखर्जी, माले के भुवनेश्वर केवट, सीपीएम के अजय सिंह, महेंद्र पाठक, जेवीएम के उत्तम यादव सहित जन परिषद के सिकंदर मुंडा, रंजीत उरांव, रंजीत लकड़ा, शत्रुघ्न बेदिया, समदेव करमाली, अमर मुंडा, गंगा बेदिया, परमेश्वर सिंह मुंडा, चन्द्रशेखर सिंह मुंडा, बंटी भुटकुंवर आदि ने गिरफ्तारी दी़
इस मामले को लेकर 20 जून को सिरमटोली सरना स्थल में सामाजिक संगठनों की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें भावी रणनीति तय की जायेगी़ वहीं, आदिवासी सेना के अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि आदिवासियों के भगवान के साथ इस तरह का घिनौना कार्य कोई शैतान ही कर सकता है़ एक-दो दिनों में आदिवासियों की बैठक कर प्रतिमा का शुद्धिकरण किया जायेगा़
उपवास पर बैठे बिरसा के वंशज
रांची : बिरसा मुंडा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के खिलाफ उनके वंशज (परपोता) सुखराम मुंडा व कन्हैया मुंडा उपवास पर बैठे़ इनके साथ टीएसी सदस्य रतन तिर्की, सामाजिक कार्यकर्ता कुमार चंद्र मार्डी, बलराम, विनोद कुमार, शेखर, दयामनी बारला, सुनील मिंज, गोपीनाथ घोष, प्रभाकर तिर्की, आलोका, महेंद्र पीटर तिग्गा, फिलिप कुजूर, विपिन मिंज, राकेश रोशन किड़ो, प्रो संगीता कुजूर, प्रो सोनू लकड़ा, मनोज ठाकुर आदि भी थेे़ रतन तिर्की ने बताया कि सात दिनों तक दिन के दस बजे से दो बजे तक क्रमिक उपवास चलेगा़ सातवें दिन बिरसा मुंडा के पैतृक गांव से लोग आयेंगे और पूजा-पाठ करेंगे़
यह भी कहा कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त और कमजोर हुई है इसलिए कांसे की प्रतिमा लगायी जाये़ समाधि स्थल को भी विस्तारित किया जाये़ इस बरसात में समाधि स्थल के चारों ओर सरई- सखुआ के पौधे लगायेंगे़
सीसीटीवी लगाने की मांग : लोक सेवा समिति की संगीता सिंह, नौशाद खान, गिरधारी राम गौंझू, मकसूद आलम, रेबा चक्रवर्ती व लतीफ खान ने कहा है कि सभी महापुरुषों के समाधि स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाये़ साथ ही सीसीटीवी लगायी जाये़
हरमू रोड में सामान्य रूप से हुआ आवागमन : बंद के दौरान हरमू रोड में सामान्य रूप से आवागमन हुआ. कडरू रोड, अशोक नगर, अरगोड़ा अौर हरमू रोड में वाहन चले. वहीं, कुछ दुकानें एहतियातन बंद रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें