Advertisement
रांची विश्वविद्यालय की शुल्क वृद्धि में हो सकती है कटौती
रांची : रांची विश्वविद्यालय के शिक्षण शुल्क समेत अन्य शुल्क में लिये गये बढ़ोतरी के निर्णय में बदलाव हो सकता है. विश्वविद्यालय इसमें कटौती कर सकता है. विभिन्न छात्र संगठनों ने अपना विरोध जताया है. छात्र संगठनों का कहना है कि एक साथ शुल्क में इतनी अधिक बढ़ोतरी से विद्यार्थियों को काफी परेशानी होगी. छात्र […]
रांची : रांची विश्वविद्यालय के शिक्षण शुल्क समेत अन्य शुल्क में लिये गये बढ़ोतरी के निर्णय में बदलाव हो सकता है. विश्वविद्यालय इसमें कटौती कर सकता है. विभिन्न छात्र संगठनों ने अपना विरोध जताया है. छात्र संगठनों का कहना है कि एक साथ शुल्क में इतनी अधिक बढ़ोतरी से विद्यार्थियों को काफी परेशानी होगी.
छात्र संगठन इसमें बदलाव की मांग कर रहे हैं. छात्र संगठनों की मांग काे देखते हुए विश्वविद्यालय इसमें कटौती करने की तैयारी कर रहा है. शुल्क बढ़ोतरी में कटौती पर निर्णय जल्द लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि रांची विवि ने 58 वर्ष बाद शिक्षण शुल्क में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय में वर्तमान में स्नातक के लिए प्रति माह 12 रुपये और स्नातकोत्तर के लिए 18 रुपये शुल्क लिया जाता है. जिसे बढ़ाकर क्रमश: 125 व 150 रुपये करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा अन्य शुल्क में भी बढ़ोतरी की गयी है.
छात्र संगठनों का कहना है कि शुल्क में लगभग दस गुना बढ़ोतरी की गयी है. एक साल में विद्यार्थी को लगभग 5500 रुपये शुल्क देना होगा.
विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से आज तक शिक्षण शुल्क में बढ़ोतरी नहीं की गयी थी. इससे पूर्व वर्ष 2004 में शिक्षण शुल्क में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया था. छात्र संगठनों के विरोध के कारण विश्वविद्यालय ने वर्ष 2004 में शुल्क बढ़ोतरी का प्रस्ताव वापस ले लिया था. उस समय भी छात्र संगठनों ने नाराजगी जतायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement