Advertisement
रांची : कई छात्र संगठनों ने फीस वृद्धि का किया विरोध
आंदोलन की दी चेतावनी, रांची विवि ने 58 वर्ष बाद की है शिक्षण शुल्क में बढ़ोतरी रांची : रांची विश्वविद्यालय में शिक्षण शुल्क बढ़ोतरी का अलग-अलग छात्र संगठनों ने विरोध किया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आदिवासी छात्र संघ, आजसू ने विश्वविद्यालय द्वारा शुल्क बढ़ोतरी का विरोध किया है. छात्र संगठनों ने इसके खिलाफ आंदोलन […]
आंदोलन की दी चेतावनी, रांची विवि ने 58 वर्ष बाद की है शिक्षण शुल्क में बढ़ोतरी
रांची : रांची विश्वविद्यालय में शिक्षण शुल्क बढ़ोतरी का अलग-अलग छात्र संगठनों ने विरोध किया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आदिवासी छात्र संघ, आजसू ने विश्वविद्यालय द्वारा शुल्क बढ़ोतरी का विरोध किया है. छात्र संगठनों ने इसके खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.
संगठनों का कहना है कि शुल्क में एक साथ इतना अधिक बढ़ोतरी गलत है. विश्वविद्यालय व कॉलेजों में पढ़ने वाले अधिकतर विद्यार्थी गरीब परिवार से आते हैं. जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस मामले को लेकर छात्र संगठनों के प्रतिनिधि सोमवार को कुलपति से मिलेंगे. उल्लेखनीय है कि रांची विवि ने 58 वर्ष बाद शिक्षण शुल्क में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है.
विश्वविद्यालय में वर्तमान में स्नातक के लिए प्रतिमाह 12 रुपये व स्नातकोत्तर के लिए 18 रुपये शुल्क लिया जाता है. जिसे बढ़ाकर क्रमश: 125 व 150 रुपये करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा अन्य शुल्क में भी बढ़ोतरी की गयी है. विश्वविद्यालय के स्थापना के बाद से आज तक शिक्षण शुल्क में बढ़ोतरी नहीं की गयी थी. इससे पूर्व वर्ष 2004 में शिक्षण शुल्क में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया था. छात्र संगठनों के विरोध के कारण विश्वविद्यालय ने वर्ष 2004 में शुल्क बढ़ोतरी का प्रस्ताव वापस ले लिया था.उस समय भी काफी विवाद हुआ था.
अभाविप कार्यकर्ता कुलपति से मिलकर जतायेंगे अपना विरोध
रांची : रांची विश्वविद्यालय में शिक्षण शुल्क में बढ़ोतरी का अभाविप ने विरोध किया है. परिषद का प्रतिनिधिमंडल मामले को लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय से मिलेगा.
विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्यम कुमार ने कहा है कि परिषद के कार्यकर्ता सोमवार को कुलपति से मिलकर शिक्षण शुल्क में बढ़ोतरी और चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन लेने को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि अगर विवि की ओर से दोनों मामले में कार्रवाई को लेकर सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला तो कुलपति कार्यालय का घेराव किया जायेगा. परिषद ने कुलपति कार्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की चेतावनी दी.
आदिवासी छात्र संघ ने भी जताया विरोध
आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष संजय महली ने शिक्षण शुल्क में बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शुल्क में एक साथ इतनी अधिक बढ़ोतरी से बेहतर है कि सरकार व विवि कॉलेज को ही बंद कर दें. संघ इसके लिए आंदोलन करेगा.
अखिल झारखंड छात्र संघ ने बताया गलत
अखिल झारखंड छात्र संघ के प्रदेश सचिव ओम वर्मा ने कहा है कि शुल्क में एक साथ इतनी अधिक बढ़ोतरी गलत है. विवि कॉलेजों में पढ़ने वाले अधिकतर विद्यार्थी गरीब परिवार से आते हैं. विश्वविद्यालय प्रस्ताव पर फिर से विचार करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement