नामकुम : भाकपा द्वारा जल, जंगल, जमीन तथा संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए गुरुवार को जमगाई में आम सभा का आयोजन किया गया. झारखंड राज्य किसान सभा के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजेंद्र मुंडा ने कहा कि भाजपा सरकार संयुक्त रूप से जल, जंगल, जमीन एवं खनिज पर कब्जा कर उसे पूंजीपतियों को देने के उद्देश्य से हमारे संवैधानिक व कानूनी अधिकारों पर हमले कर रही है.
Advertisement
जमीन के अधिकार पर हो रहे हमले : राजेंद्र मुंडा
नामकुम : भाकपा द्वारा जल, जंगल, जमीन तथा संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए गुरुवार को जमगाई में आम सभा का आयोजन किया गया. झारखंड राज्य किसान सभा के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजेंद्र मुंडा ने कहा कि भाजपा सरकार संयुक्त रूप से जल, जंगल, जमीन एवं खनिज पर कब्जा कर उसे पूंजीपतियों को देने […]
आदिवासी अधिकार मंच के महासचिव प्रफुल्ल लिंडा ने कहा वर्तमान सरकार 5वीं अनुसूची व पेसा कानून का उल्लंघन कर ग्राम सभा के अधिकारों का हनन कर रही है. भूमि बैंक के नाम पर गैरमजरूआ जमीन तथा विकास के नाम पर रैयती जमीन की लूट के खिलाफ सभी को आगे आना चाहिए.
माकपा राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने संघर्ष द्वारा नीतियों को जनता के पक्ष में बदलने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नथानियल होरो ने की. मौके पर सुखनाथ लोहरा, सुफल मुंडा, सुरेश मुंडा, वीणा लिंडा, महेश मुंडा, चंपा टोप्पो, नरमी प्रेमिका तिडू, अमीना कुला, निकोलस लकड़ा, जुबीनियुस तिडू, अगस्तुस सांगा सहित बडी संख्या में ग्रामीण शामिल थे. सभा से पूर्व जोनी जोवाकिम तिडू को श्रद्धांजलि दी गयी तथा जुलूस भी निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement