Advertisement
रांची : रिम्स में घायल लड़की के परिजन से ड्रेसर ने मांगे 3000 रुपये
रांची : दुर्घटना में घायल एक लड़की के परिजनों से गुरुवार को रिम्स में ड्रेसिंग कराने के एवज में एक कर्मचारी ने तीन हजार रुपये की मांग की. लड़की के पिता महावीर उरांव ने कर्मचारी द्वारा पैसे की मांग करने पर इसकी सूचना सिक्यूरिटी सुपरवाइजर और सैफ जवानों को दी. सैफ जवान मामले की जानकारी […]
रांची : दुर्घटना में घायल एक लड़की के परिजनों से गुरुवार को रिम्स में ड्रेसिंग कराने के एवज में एक कर्मचारी ने तीन हजार रुपये की मांग की. लड़की के पिता महावीर उरांव ने कर्मचारी द्वारा पैसे की मांग करने पर इसकी सूचना सिक्यूरिटी सुपरवाइजर और सैफ जवानों को दी.
सैफ जवान मामले की जानकारी के लिए आॅर्थो वार्ड पहुंचे. परिजनों से इसकी पूछताछ की, जिसपर महावीर उरांव ने बताया गया कि सीओटी के स्टाफ ने चाय-पानी के नाम पर पैसे की मांग की थी. उस स्टाफ को 500 रुपये हमलोग दे दिये थे. इसके बाद भी कर्मचारी और पैसा मांग रहा था. सैफ जवानों ने जब उस कर्मचारी को बुलाया और सख्ती से पेश आने लगे, तो उसने 500 रुपये लेने की बात स्वीकार कर ली. हालांकि, मामला बढ़ता देख कर्मचारी ने मांफी मांगते हुए परिजनों को पैसे लौटा दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement