Advertisement
रांची : ग्रामीण सड़कों के टेंडर की जांच के लिए बनी दो कमेटी
ग्रामीण विकास विभाग व ग्रामीण कार्य विभाग ने अलग-अलग कमेटी बनायी चीफ इंजीनियर कार्यालय पर टेंडर निष्पादन में तय नियमों के उल्लंघन का आरोप रांची : ग्रामीण सड़कों के टेंडर में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है. विभाग के प्रधान सचिव ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों […]
ग्रामीण विकास विभाग व ग्रामीण कार्य विभाग ने अलग-अलग कमेटी बनायी
चीफ इंजीनियर कार्यालय पर टेंडर निष्पादन में तय नियमों के उल्लंघन का आरोप
रांची : ग्रामीण सड़कों के टेंडर में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है. विभाग के प्रधान सचिव ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों की कमेटी बनायी है. कमेटी ने कई मामलों की जांच भी की है. टेंडर निष्पादन के हर पहलुअों को देखा जा रहा है. हाल के समय में चीफ इंजीनियर कार्यालय से जो टेंडर निष्पादित किये गये हैं, उनके सारे कागजात देखे जा रहे हैं.
इंजीनियरों का कहना है कि इस सूचना पर कि टेंडर निष्पादन में तय नियमों का उल्लंघन किया गया है, जल्द ही ग्रामीण विकास विभाग इस पर कार्रवाई की अनुशंसा करेगा. विभाग ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के टेंडर की भी जांच करने को कहा है. कमेटी इस पर कार्रवाई कर रही है.
इधर, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भी इसकी जांच के लिए कमेटी बनायी गयी है. ग्रामीण कार्य विभाग भी देख रहा है कि टेंडर निष्पादन में क्या गड़बड़ी हुई है. मुख्य अभियंता कार्यालय के कागजात देखे जा रहे हैं. दोनों विभागों द्वारा इसकी जांच कराने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.
ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत ग्रामीण कार्य मामले व पंचायती राज प्रभाग भी है. ऐसे में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ग्रामीण कार्य व पंचायती राज के भी प्रधान सचिव हैं. ग्रामीण कार्य विभाग व पंचायती राज विभाग के अलग-अलग सचिव हैं. ऐसे में प्रधान सचिव होने के नाते अविनाश कुमार ग्रामीण कार्य विभाग की जांच करा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement