रांची : अनगड़ा में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार विधवा ने दो दिसंबर को एक बच्ची को जन्म दिया था़ लेकिन वह बच्ची को रखने के लिए तैयार नहीं थी. लिहाजा उसने बच्ची को पालने के लिए कोकर के एक परिवार को दे दिया था. इस बीच शुक्रवार को उस बच्ची को बेचे जाने की जानकारी किसी ने एसएसपी अनीश गुप्ता को दी.
उन्होंने सिल्ली डीएसपी व अनगड़ा पुलिस काे बच्ची को बरामद करने का आदेश दिया़ सिल्ली डीएसपी व अनगड़ा पुलिस ने विधवा महिला से मिल कर बच्ची के संबंध में पूछताछ की़ इसके बाद बच्ची को कोकर के एक परिवार के पास से बरामद कर लिया गया आैर उसे सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया. फिलहाल सीडब्ल्यूसी ने दो माह की बच्ची को बरियातू के आरोग्य भवन स्थित करुणा अनाथालय में रख दिया है़
सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि मार्च 2018 में अनगड़ा व सोसाे गांव के दो युवकों ने विधवा महिला से दुष्कर्म किया था़ इस बात की जानकारी मिलने के बाद गांव में पंचायत भी हुआ था़ गांव के मुखिया ने महिला को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कहा था, लेकिन वह प्राथमिकी दर्ज नहीं कराना चाहती थी़ इस बीच जब वह छह माह की गर्भवती थी, तो पांच सितंबर को वह अनगड़ा थाना पहुंची. लेकिन समझौता हो जाने की बात कहते हुए उसने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी़
बाद में दो दिसंबर को उसने एक बच्ची को जन्म दिया था़ उस बच्ची के बेचे जाने का मामला सामने आया़ इस बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी़ पुुलिस ने महिला से उस बच्ची के संबंध में जानकारी ली़ उसने बताया कि उसके एक पड़ोसी हैं. उनका परिवार कोकर में रहता है़ उसी परिवार को उसने बच्ची को पालने के लिया दिया है़
इसके बाद पुलिस महिला द्वारा दी गयी जानकारी के बाद उन व्यक्ति के घर पहुंची जहां बच्ची को रखा गया था. वहां पहुंच कर पुलिस ने पूछताछ की और बच्ची को बरामद कर लिया़ इधर महिला का कहना है वह विधवा है इसलिए बच्ची को अपने पास नहीं रखना चाहती़ इसलिए बच्ची को सीडब्ल्यूसी के माध्यम से करुणा अनाथालय में रखा गया है़
- अनगड़ा में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार विधवा ने दो दिसंबर को जन्म दिया था बच्ची को
- बाल कल्याण समिति ने बरामदगी के बाद बच्ची को करुणा अनाथालय में रखवाया