रांची : खराब मौसम और बारिश की वजह से राजधानी के कई इलाकों मेंशुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित रही. शाम 5:00 बजे 33 केवी धुर्वा सब स्टेशन के डैम साइड में डिस्क पंक्चर हो गया. इस कारण धुर्वा, जगन्नाथपुर, मौसीबाड़ी, डैम साइड, सहित अन्य बड़े हिस्सों की बिजली गुल हो गयी, जो देर रात तक बहाल नहीं हुई थी. वहीं, 33 केवी हटिया-कांके लाइन में खराबी के कारण बिजली बंद हो गयी. खबर लिखे जाने तक इस फीडर से जुड़े इलाकों को दूसरे फीडर से बिजली दी जा रही थी.
आइटीआइ सब स्टेशन के आइटीआइ फीडर से जुड़े इलाकों को दिन भर बिजली नहीं मिली. विभाग के अधिकारी ने बताया कि लाइन की मरम्मत और कटहल मोड़ के समीप शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली बंद हो गयी थी. इस फीडर से शाम 7:45 बजे बिजली बहाल की गयी, जो थोड़ी देर बाद ही कट गयी.
इसके बाद रात 8:15 बजे के बाद आपूर्ति सामान्य हुई. उधर, 11 केवी सुजाता फीडर से पिन इंश्युलेटर पंक्चर कर जाने के कारण शाम सात से रात आठ बजे तक बिजली बंद रही. 11 केवी अपर बाजार फीडर से लाइन में खराबी आने के कारण शाम सात बजे से बिजली बंद है. पहाड़ी फीडर से लाइन ट्रिप करने के कारण कई बार बिजली कटी. कोकर ग्रामीण सब स्टेशन के कोकर अौद्योगिक फीडर से सुबह 10:30 बजे से शाम 6:15 बजे और शाम 7:30 से रात 8:00 बजे तक बिजली बंद थी.
- धुर्वा सब स्टेशन के डैम साइड में डिस्क पंक्चर
- बड़ा इलाका प्रभावित
- आइटीआइ फीडर से जुड़े इलाकों को भी दिन भर नहीं मिली बिजली
- इनलैंड पावर से बिजली का उत्पादन शून्य हुआ
- इनलैंड पावर से शुक्रवार को बिजली का उत्पादन शून्य हो गया. इससे 52 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी.