Advertisement
रांची : लोगों के प्रति संवेदनशील बनें पीएलवी
रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गुरुवार को जज कॉलोनी में रांची के पारा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) के लिए कार्यशाला हुई. इस दौरान पीएलवी को कार्यों में हो रही कठिनाइयों और इसके समाधान पर चर्चा हुई. पीएलवी को लोगों अौर मुद्दों के प्रति अौर संवेदनशील बनाने पर भी बात हुई. प्राधिकार के […]
रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गुरुवार को जज कॉलोनी में रांची के पारा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) के लिए कार्यशाला हुई.
इस दौरान पीएलवी को कार्यों में हो रही कठिनाइयों और इसके समाधान पर चर्चा हुई. पीएलवी को लोगों अौर मुद्दों के प्रति अौर संवेदनशील बनाने पर भी बात हुई. प्राधिकार के सचिव फहीम किरमानी ने कहा कि प्रत्येक पीएलवी को अपने कर्त्तव्यों के प्रति ईमानदार, संवेदनशील और कर्तव्यनिष्ठ होना पड़ेगा, ताकि वे अपने कार्यों को और बेहतर तरीके से कर सकें.
उन्होंने कार्यों व समस्याअों को सुलझाने से संबंधित टिप्स भी दिये. मौके पर डालसा रांची की सहायक कौशिकी गुहा, वरिष्ठ पीएलवी नंदा नायक व सुमन ठाकुर ने भी अपने विचार रखे. इन्होंने बताया कि किस तरह से पीएलवी पीड़ित अौर वंचित लोगों को सरकारी सुविधा दिलाने का माध्यम बन सकते हैं. कार्यशाला में सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार अभिषेक प्रसाद भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement