मेसरा : नेवरी व चुटु के बीच रिंग रोड पर सड़क पार करने के क्रम में मंगलवार को दिन के 12 बजे के लगभग दो मोटरसाइकिल सवार युवकों व एक पैदल सड़क पर चल रहे युवक को विपरीत दिशा से आ रहे ईंट लदा 709 ट्रक(जेएएच 09 एस 1833) ने अपनी चपेट में ले लिया.
जिसमें मोटरसाइकिल सवार गुफरान अंसारी (14) व तौफीक अंसारी (18) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि पैदल चल रहे युवक जमशेद अंसारी (16) घायल हो गया. स्थानीय व्यक्ति एकरामूल अंसारी की मदद से पुलिस ने घायल को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि उक्त दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.
परिजनों ने बताया कि गुफरान अंसारी संत मदर टेरेसा उच्च विद्यालय नेवरी का छात्र था. वह इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होनेवाला था. तौफीक अंसारी आरटीसी इंटर कालेज बूटी का छात्र था. तीनों युवक चुटु गांव का रहनेवाले हैं. थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त दोनों मोटरसाइकिल सवार युवक नेवरी से अपने गांव चुटु जा रहे थे.