28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अपना घर है, इसे छोड़ कर कहीं जा नहीं सकते

बेइज्जती के डर से मेहमानों को बुला नहीं सकते रांची : एचइसी आवासीय परिसर में 50 से अधिक आवासों में रहनेवाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. इन आवासों में सीवरेज-ड्रेनेज लंबे समय से जाम है. इससे उठनेवाली बदबू ने लोगों का घर में रहना दूभर कर दिया है. हालात यह है कि लोगों […]

बेइज्जती के डर से मेहमानों को बुला नहीं सकते
रांची : एचइसी आवासीय परिसर में 50 से अधिक आवासों में रहनेवाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. इन आवासों में सीवरेज-ड्रेनेज लंबे समय से जाम है. इससे उठनेवाली बदबू ने लोगों का घर में रहना दूभर कर दिया है. हालात यह है कि लोगों ने मेहमानों को घर बुलाना छोड़ दिया है.
लोगों को डर है कि इस गंदगी के कारण उनके परिवार की सेहत न बिगड़ जाये. इन आवासों में रहनेवाले लोग करीब महीने भर से एचइसी प्रबंधन से इस परेशानी को दूर करने की गुजार लगा रहे हैं. इधर, एचइसी प्रबंधन मैन पावर का रोना रो रहा है. कहा जा रहा है कि पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मी नहीं हैं, इसलिए सफाई नहीं हो पा रही है.
स्वीपर के आठ पद, इनमें से तीन रिटायर हो चुके हैं
एचइसी में स्वीपर के आठ पद हैं, जिनमें तीन सेवानिवृत्त हो चुके हैं. फिलहाल पांच स्वीपर ही कार्यरत हैं. इसमें भी एक-दो स्वीपर अवकाश पर ही रहते हैं. ऐसे में कार्यरत स्वीपर चाह कर भी सभी शिकायतों को दूर नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा एचइसी आवासीय परिसर में अधिकांश आवासों रहनेवाले लोगों ने सीवरेज-ड्रेनेज लाइन पर ही अवैध निर्माण करवा लिया है. इस कारण जाम होने की स्थिति में स्वीपर को पता ही नहीं चलता है कि सफाई कहां करनी है.
कई दिनों से सीवरेज-ड्रेनेज लाइन जाम है. हालत यह है कि हमारे लिए अपने ही घर में रहना दूभर हो गया है. हमेशा उठने वाली दुर्गंध के कारण हमने तो अपने घर में मेहमानों और रिश्तेदारों को भी बुलाना छोड़ दिया है. कई बार एचइसी प्रबंधन से इसकी शिकायत की है, लेकिन अब तक सीवरेज-ड्रेनेज की सफाई नहीं करायी गयी.
– जयमतिया देवी
महीनों से सीवरेज-ड्रेनेज की सफाई नहीं करायी गयी है. कई बार तो सीवरेज का गंदा पानी हमारे आंगन में भर जाता है. बदबू से बहुत परेशानी होती है. घर में उठाना बैठना, खाना-पीना भी दूभर हो रहा है. मेंटेनेंस विभाग को इसकी सफाई और मरम्मत के लिए लिखित आवेदन दिया है. अब देखना यह है कि इसे कब तक दुरुस्त किया जायेगा.
– एमपी यादव
लंबे अर्से से हमारे आवासों में मेंटेनेंस का काम नहीं कराया जाता है. पिछले कई दिनों से सीवरेज लाइन ठप है. बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है. डर लगता है कि सीवरेज में जमा गंदे पानी और गंदगी के कारण हमारे घर के सदस्यों की तबीयत न खराब हो जाये. मेंटेनेंस विभाग को कई बार शिकायत की, पर सुनवाई नहीं हो रही.
– उर्मिला देवी
इस घर में रहना हमारी मजबूरी है, क्योंकि इसे छोड़ कर कहीं और जा भी तो नहीं सकते हैं. बदबू से नारकीय स्थिति है. बारिश के दिन में हालात और भी बुरे हो जाते हैं, क्योंकि गंदा पानी आंगन में घुस जाता है. इसकी सफाई के लिए कई बार मेंटेनेंस विभाग से लिखित शिकायत की, लेकिन अब तक इसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है.
– शशि सिंह
एक बार फिर बिहार, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ से आगे निकला झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें