28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : गुणात्मक शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को समुचित सुविधाएं दें संस्थान : राज्यपाल

उच्च शिक्षा विभाग व विवि प्रशासन प्रतिबद्ध होकर व्यापक प्रयास करें रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान कराने की दिशा में सभी शिक्षण संस्थान समुचित सुविधाएं उपलब्ध करायें. उच्च शिक्षा विभाग व विवि प्रशासन इस दिशा में प्रतिबद्ध होकर व्यापक प्रयास करें. राज्यपाल ने कहा […]

उच्च शिक्षा विभाग व विवि प्रशासन प्रतिबद्ध होकर व्यापक प्रयास करें
रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान कराने की दिशा में सभी शिक्षण संस्थान समुचित सुविधाएं उपलब्ध करायें. उच्च शिक्षा विभाग व विवि प्रशासन इस दिशा में प्रतिबद्ध होकर व्यापक प्रयास करें. राज्यपाल ने कहा कि समय के अनुरूप आज प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय को विकसित करने की आवश्यकता है.
प्रयोगशाला में आवश्यक उपकरण उपलब्ध हों.राज्यपाल मंगलवार को राजभवन में विनोबा भावे विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि व सिद्धो-कान्हू मुर्मू विवि के स्नातक व स्नातकोत्तर टॉपरों के साथ रू-ब-रू हो रही थीं. सोमवार को रांची विवि, कोल्हान विवि व बीएयू के टॉपरों से मिली थीं. राज्यपाल ने कहा कि सभी विवि में सेमिनार व कार्यशाला नियमित रूप से कराये जायें.
साथ ही छात्र हित में हर विवि में भूगर्भ विज्ञान एवं भूगोल जैसे विषयों के लिए फील्ड वर्क कराये जायें. उन्होंने प्लेसमेंट सेंटर की सुचारु रूप से उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. राज्यपाल ने टॉपरों से आग्रह किया कि वे लोग विवि की अच्छाइयां व सुधार के लिए अपने सुझाव दें. इस मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव सत्येंद्र सिंह, शैक्षणिक सलाहकार डॉ आनंद भूषण, डॉ रमेश शरण, डॉ एमके सिन्हा, डॉ एसएन सिंह सहित अन्य अधिकारी व विद्यार्थी उपस्थित थे. इस अवसर पर टॉपरों ने विवि व कॉलेजों के लिए कई सुझाव भी राज्यपाल को दिये.
विद्यार्थियों द्वारा दिये गये सुझाव
पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला को अत्याधुनिक करते हुए विकसित किया जाये प्रयोगशाला में आवश्यक उपकरण हों लाइब्रेरी की समुचित व्यवस्था हो लड़कियों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिलाया जाये छात्र के अनुपात में शिक्षकों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित हो क्विज, वाद-विवाद, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता का नियमित रूप से आयोजन हो परीक्षा परिणाम के बाद मेधा सूची का शीघ्र प्रकाशन हो विभाग स्तर पर निरंतर सेमिनार/कार्यशाला का आयोजन हो नेट की तैयारी के लिए विवि स्तर पर व्यवस्था हो समय पर परीक्षा का आयोजन हो, ताकि विद्यार्थियों का समय बरबाद न हो कोर्स समय पर पूरा हो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें