27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पारस कंस्ट्रक्शन के सभी काम बंद करायें और उनकी जांच करें

रांची : वार्ड नंबर-16 स्थित नया टोली में पारस कंस्ट्रक्शन द्वारा 16 लाख रुपये की लागत से नाली बनायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से शिकायत की थी कि इस काम में गड़बड़ी की जा रही है. मंत्री ने मंगलवार को खुद मौके पर पहुंच कर नाली के निर्माण […]

रांची : वार्ड नंबर-16 स्थित नया टोली में पारस कंस्ट्रक्शन द्वारा 16 लाख रुपये की लागत से नाली बनायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से शिकायत की थी कि इस काम में गड़बड़ी की जा रही है. मंत्री ने मंगलवार को खुद मौके पर पहुंच कर नाली के निर्माण कार्य का जायजा लिया. निर्माण की गुणवत्ता देख श्री सिंह बेहद नाराज हुए. उन्होंने अपने साथ मौजूद रांची नगर निगम के अभियंताओं को खूब खरी-खोटी सुनयी.
नया टोली पहुंचने के बाद नगर विकास मंत्री ने पूरे मोहल्ले का पैदल ही दौरा किया. उन्होंने पाया कि पहले से बनी नाली के ऊपर कहीं ईंट, तो कहीं बोल्डर रख कर ढलाई की जा रही है. इस पर श्री सिंह ने तल्ख लहजे में कहा : काम में लापरवाही तो बहुत देखी है, लेकिन ये तो लापरवाही की पराकाष्ठा है. यहां का ठेकेदार सभी नियमों को ताक पर रखकर काम करा रहा है.
नाली का निर्माण नये सिरे से किया जाये
नगर विकास मंत्री ने कहा कि नगर निगम ने नाली निर्माण के लिए जो
मानदंड तय किये हैं, ठेकेदार द्वार उसका भी पालन नहीं किया जा रहा है. इसलिए पूरी नाली को उखाड़ कर नये सिरे से इसका निर्माण कार्य शुरू कराया जाये. मंत्री ने नगर निगम के अभियंताओं और अधिकारियों से कहा कि पारस कंस्ट्रक्शन के निर्माण कार्य से जुड़ी बहुत सी शिकायतें मिल रही हैं. मौजूदा समय में इस कंपनी द्वारा शहर में जहां भी निर्माण कार्य किया जा रहा है, सभी को बंद कराया जाये. साथ ही उन सभी कार्यों की जांच की जाये. मंत्री ने चेतावनी भी दी कि अगर इस ठेकेदार को एक रुपये का भी भुगतान किया गया, तो संबंधित अभियंता पर कार्रवाई की जायेगी.
अभियंताओं को ही धमकी देने लगता है ठेकेदार
मंत्री के निरीक्षण के दौरान अभियंताओं ने भी कहा कि इस ठेकेदार के काम से वे भी त्रस्त हैं. किसी प्रकार के आदेश या निर्देश को वह सुनता ही नहीं है. जरा सी सख्ती करने पर वह इंजीनियरों को धमकाना शुरू कर देता है. इस मंत्री ने भी कहा कि जब सभी लोग इस ठेकेदार से इतने त्रस्त हैं, तो आखिर नगर निगम से इस ठेकेदार को इतने काम कैसे मिल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें