Advertisement
रांची : सूरज के ससुरालवालों पर हत्या का केस दर्ज
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम निवासी सूरज कुमार चौधरी की मौत शुक्रवार को पंडरा ओपी क्षेत्र के विकास नगर स्थित ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने सूरज के भाई के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. जिसमें उसने ससुराल वालों पर साजिश के तहत हत्या […]
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम निवासी सूरज कुमार चौधरी की मौत शुक्रवार को पंडरा ओपी क्षेत्र के विकास नगर स्थित ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में हो गयी थी.
इस मामले में पुलिस ने सूरज के भाई के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. जिसमें उसने ससुराल वालों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ, रविवार को मृतक के परिजन पंडरा ओपी पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
क्या हुआ था घटना के दिन : पंडरा ओपी प्रभारी ने सूरज की पत्नी से पूछताछ की. उसने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि घटना से पहले पति से विवाद जरूर हुआ था, लेकिन कुछ देर बाद वह कमरे में चले गये थे. इस बात कोलेकर मैं पति की हत्या क्यों करूंगी. जानकारी के मुताबिक घटना के दिन खाना खाने के बाद सूरज अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था.
काफी देर बाद जब वह बाहर नहीं निकला तब ससुराल वाले उसके कमरे में पहुंचे. देखा कि सूरज बेहोश है और जमीन पर पड़ा हुआ है. उसे इलाज के लिए चौधरी नर्सिंग होम ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने रिम्स ले जाने की बात कही. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि सूरज ने आत्महत्या की है या हत्या हुई है. पंडरा पुलिस के अनुसार मामले में हत्या का केस शनिवार को दर्ज कर लिया गया था. परिजनों को यह भी जानकारी मिली है कि सूरज कुमार जिस कमरे में था, उस कमरे की खिड़की टूटी हुई थी, इसलिए उन्हें सूरज की हत्या किये जाने की आशंका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement