10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानें कोलेबिरा विधानसभा सीट पर कब कौन जीता, लड़ाई है आर-पार, दिखेगी पक्ष-विपक्ष की चुनावी धार

चुनावी घमसान के लिए सज रहा है मैदान रांची : कोलेबिरा उपचुनाव की घोषणा हो गयी है़ चुनावी घमसान के लिए मैदान सज रहा है़ लोकसभा और विधानसभा के चुनाव से पहले कोलेबिरा उपचुनाव रिहर्सल होगा़ कोलेबिरा में पक्ष-विपक्ष की धार दिखेगी़ राजनीतिक पारा परवान चढ़ेगा़ पक्ष-विपक्ष ने तैयारी पहले से शुरू कर दी है़ […]

चुनावी घमसान के लिए सज रहा है मैदान
रांची : कोलेबिरा उपचुनाव की घोषणा हो गयी है़ चुनावी घमसान के लिए मैदान सज रहा है़ लोकसभा और विधानसभा के चुनाव से पहले कोलेबिरा उपचुनाव रिहर्सल होगा़
कोलेबिरा में पक्ष-विपक्ष की धार दिखेगी़ राजनीतिक पारा परवान चढ़ेगा़ पक्ष-विपक्ष ने तैयारी पहले से शुरू कर दी है़ भाजपा में प्रत्याशी चयन को लेकर कवायद चल रही है़ उधर, कोलेबिरा से विधायक रहे एनोस एक्का ने पत्नी मेनन एक्का को मैदान में उतारने का एलान किया है़ वह झारखंड पार्टी की उम्मीदवार होंगी़
इस सीट पर झापा का लंबे समय से कब्जा रहा है़ वहीं, कांग्रेस और झामुमो दोनों इस सीट पर दावेदारी कर रहे है़ं जबकि झापा ने विपक्ष से समर्थन मांगा है़ झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की कोशिश है कि मेनन एक्का को ही विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार घोषित कर दिया जायेे़ वह भाजपा की मजबूत घेराबंदी करना चाहते है़ं
उपचुनाव में पार्टियों ने अपनी सीट बचायी है, कांग्रेस ने एक सीट बढ़ायी
कोलेबिरा से पूर्व विधानसभा की छह सीटों पर चुनाव हो चुका है़ पक्ष-विपक्ष की पार्टियों ने अपनी सीट बचायी है़ राज्य में अब तक गोड्डा, पांकी, लोहरदगा, लिट्टीपाड़ा, सिल्ली और गोमिया में उपचुनाव हो चुका है़ वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल में यह सातवां उपचुनाव होगा़
भाजपा ने गोड्डा में जीत हासिल की, वहीं झामुमो ने लिट्टीपाड़ा, सिल्ली और गोमिया तीनों जगहों पर उपचुनाव में सीट बचा कर दबदबा कायम रखा़ वहीं, कांग्रेस ने पांकी में सीट बचायी और लोहरदगा में आजसू से सीट छीनी़ कांग्रेस ने उपचुनाव में एक सीट बढ़ायी है़ झापा के समक्ष सीट बचाने की चुनौती होगी़
कोलेबिरा विधानसभा सीट पर कब कौन जीता
वर्ष कौन जीता कौन हारा
2014 एनोस एक्का (जेकेपी) मनोज नागेसिया (बीजेपी)
2009 एनोस एक्का (जेकेपी) महेंद्र भगत (बीजेपी)
2005 एनोस एक्का(जेकेपी) थियोडर किड़ो (कांग्रेस)
2000 थियोडर किड़ो (कांग्रेस) नर्मिल बेसरा (बीजेपी)
वर्ष कौन जीता कौन हारा
1990 थियोडर किड़ो (कांग्रेस) एनामुल खड़िया (जेकेडी)
1985 वीर सिंह मुंडा (निर्दलीय) सल्विया बागे (कांग्रेस)
1980 एसके बागे (कांग्रेस) विलियम लुगुन (जेएनपी)
1977 – वीर सिंह मुंडा (जेकेडी) विलियम मुंडा (जेएनपी)
क्या कहती हैं पार्टियां
कोलेबिरा को लेकर केंद्रीय और राज्य नेतृत्व फैसला करेगा़ चुनाव समिति में उम्मीदवार तय होंगे़ पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के पक्ष में है़ कोलेबिरा में पार्टी मजबूत स्थिति में है़ विपक्ष हमारे सामने कहीं से चुनौती नहीं है़
– प्रतुल शाहदेव, पार्टी प्रवक्ता
कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर तैयारी पहले से ही शुरू कर दी है़ कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी यहां से उम्मीदवार दे़ पार्टी नेताओं के साथ राय-विचार के बाद ही फैसला होगा़ केंद्रीय नेतृत्व अंतिम निर्णय लेगा़
– राजेश ठाकुर, पार्टी प्रवक्ता
पार्टी के अंदर कोलेबिरा को लेकर चर्चा हुई है़ हम उम्मीदवार देने के पक्ष में है़ं चुनाव की घोषणा हो गयी है, अब स्थानीय नेताओं से पार्टी नेता चर्चा करेंगे़ हमारी कोशिश होगी कि विपक्ष का मजबूत गठबंधन भी बने़
– विनोद पांडेय, झामुमो महासचिव
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel