Advertisement
कांके : रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल टूर्नामेंट का फाइनल आज
कांके : कदमा जतरा मैदान में खेले जा रहे रिझूनाथ चौधरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल व फाइनल छह नवंबर को खेला जायेगा. अध्यक्ष राजकुमार महतो ने बताया कि सेमीफाइनल एसएफसी हुंदूर बनाम गोंदा व चामा बनाम एमएफए हथिया गोंदा के बीच 11 बजे से होगा. वहीं फाइनल मैच दोपहर तीन बजे से होगा. मुख्य […]
कांके : कदमा जतरा मैदान में खेले जा रहे रिझूनाथ चौधरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल व फाइनल छह नवंबर को खेला जायेगा. अध्यक्ष राजकुमार महतो ने बताया कि सेमीफाइनल एसएफसी हुंदूर बनाम गोंदा व चामा बनाम एमएफए हथिया गोंदा के बीच 11 बजे से होगा. वहीं फाइनल मैच दोपहर तीन बजे से होगा. मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी होंगे. कार्यक्रम में नागपुरी हास्य कलाकार मोजिबुल खान व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सुबोध कुमार महतो भी उपस्थित रहेंगे.
मेसरा. स्व रोशन लाल महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में चुटु ने केदल को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, आजसू जिला अध्यक्ष संजय कुमार महतो, मनरखन महतो, रामजीत गंझू, कुर्मी विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र महतो, जिलाध्यक्ष राजकुमार महतो, उपाध्यक्ष मदन महतो, जिला सचिव संजय लाल महतो, संजीव, दिनेश महतो, नंदलाल महतो, रूपेश महतो, जगत मुंडा, सुरेश महतो सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement