21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : गंदे पानी में धोयी जा रही थी दाल, रंगने की तैयारी थी, पांच सैंपल जब्त

पंडरा के श्री दुर्गा दाल मिल में छापा पांच सैंपल जब्त रांची : दाल में मिलावट की शिकायत पर एसडीओ गरिमा सिंह ने बुधवार को पंडरा में श्री दुर्गा दाल मिल में छापेमारी की. इस दौरान बड़े-बड़े ड्रम में रखी दाल की जांच की गयी. इसके बाद दाल के पांच सैंपल जब्त कर उसे नामकुम […]

पंडरा के श्री दुर्गा दाल मिल में छापा पांच सैंपल जब्त
रांची : दाल में मिलावट की शिकायत पर एसडीओ गरिमा सिंह ने बुधवार को पंडरा में श्री दुर्गा दाल मिल में छापेमारी की. इस दौरान बड़े-बड़े ड्रम में रखी दाल की जांच की गयी. इसके बाद दाल के पांच सैंपल जब्त कर उसे नामकुम स्थित खाद्य जांच प्रयोगशाला भेजा गया है.
छापेमारी के दौरान दल ने पाया कि दाल को गंदे पानी में धोया जा रहा है. धोने के बाद उसे रंगे जाने की भी तैयारी की जा रही थी. दाल को जियो एग्री प्रोडक्ट्स का लेबल लगे बोरे में रखा गया था. छापेमारी दल में खाद्य निरीक्षक एलबी सिंह व शहर अंचल सीओ डॉ धनंजय कुमार भी शामिल थे.
जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित मिल को सील करने की कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ गरिमा सिंह ने दाल मिल के मालिक को हिदायत दी है कि सभी बैग को कमरे में ही रहने दें. उन्होंने पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करायी. ज्ञात हो कि इस संबंध में एसडीओ कार्यालय को कई शिकायतें मिली थीं. इसके बाद उक्त कार्रवाई की गयी. इससे पहले एसडीओ ने पंडरा में ही तेल के थोक विक्रेता की दुकान पर छापेमारी की थी. वहां से तेल के सैंपल भी जब्त किये गये थे.
पंडरा स्थित श्री दुर्गा दाल मिल में छापेमारी के दौरान बोरियों में रखी दालों का मुआयना करतीं एसडीओ. वहीं बाल्टी में रंग घोल कर रखा गया था
शिकायत पर एसडीओ ने की छापेमारी
पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करायी गयी, जियो एग्री प्रोडक्ट्स का लेबल लगे बोरे में रखी थी दाल
सैंपल को खाद्य जांच प्रयोगशाला भेजा गया, रिपोर्ट आने के बाद होगी मिल को सील करने की कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें