Advertisement
रांची : 15 नवंबर को राज्य में शराबबंदी की मांग
रांची : केंद्रीय सरना समिति ने सरकार से 15 नवंबर को पूरे राज्य में शराबबंदी की मांग की है़ नशामुक्ति के विषय पर मंगलवार को हातमा में आयाेजित समिति की बैठक में जगलाल पाहन ने कहा कि सिर्फ हड़िया, दारु ही नहीं अंग्रेजी शराब भी बंद होनी चाहिए़ महासचिव संजय तिर्की ने केंद्रीय सरना समिति […]
रांची : केंद्रीय सरना समिति ने सरकार से 15 नवंबर को पूरे राज्य में शराबबंदी की मांग की है़ नशामुक्ति के विषय पर मंगलवार को हातमा में आयाेजित समिति की बैठक में जगलाल पाहन ने कहा कि सिर्फ हड़िया, दारु ही नहीं अंग्रेजी शराब भी बंद होनी चाहिए़ महासचिव संजय तिर्की ने केंद्रीय सरना समिति की महिला शाखा द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान की सराहना की़
उन्होंने कहा कि नशा किसी भी समाज के लिए अभिशाप है़ राजधानी में आदिवासी-गैर आदिवासी सभी इसकी चपेट में हैं. केंद्रीय सरना समिति द्वारा हातमा, सरना टोली, डहूटोली, मिसिरगोंदा, कटहर गोंदा, चंदवे, भीठा, चूड़ीटोला, चौड़ी बस्ती, टुंकीटोला, एदलहातू समेत कई गांव-टाेला में अभियान चलाकर हजारों लीटर चुलइया, महुआ जावा, हड़िया आदि नष्ट किये गये हैं.
महिला शाखा की अध्यक्ष शोभा कच्छप ने कहा कि शराबबंदी से भावी पीढ़ी में सुधार होगा़ बैठक में सचिव डबलू मुंडा, रवि मुंडा, कुंदन खोया, दिलीप नाग, नीरा टोप्पो, अंजू टोप्पो, बीना टोप्पो, किरण तिर्की, बीना लिंडा सहित कई लोग मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement