21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हिंदपीढ़ी थानेदार पर अभद्र व्यवहार का आरोप महिलाओं ने थाना घेरा

रांची : हिंदपीढ़ी थानेदार दीपक कुमार पर जमीन विवाद के एक मामले में महिला के साथ गाली-गलौज करने और पांच कट्ठा जमीन मांगने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित महिलाओं ने शनिवार को हिंदपीढ़ी थाना का घेराव किया. महिलाओं ने हिंदपीढ़ी थानेदार को निलंबित करने की मांग को लेकर नारेबाजी की. घेराव कर रही महिलाएं हाथों […]

रांची : हिंदपीढ़ी थानेदार दीपक कुमार पर जमीन विवाद के एक मामले में महिला के साथ गाली-गलौज करने और पांच कट्ठा जमीन मांगने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित महिलाओं ने शनिवार को हिंदपीढ़ी थाना का घेराव किया.
महिलाओं ने हिंदपीढ़ी थानेदार को निलंबित करने की मांग को लेकर नारेबाजी की. घेराव कर रही महिलाएं हाथों में तख्ती लिये हुई थीं. इसमें लिखा था महिलाओं के साथ अत्याचार नहीं सकेंगे. पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी. तुम हमारे रक्षक हो, भक्षक क्यों बन रहे हो. थोड़ी देर बाद थानेदार को निलंबित करने की मांग को लेकर महिलाएं जमीन पर बैठ गयीं. बाद में हिंदपीढ़ी थानेदार ने महिला से बातचीत कर उन्हें समझाया. विवाद की समाप्ति तक जमीन पर किसी प्रकार का काम नहीं होने का आश्वासन दिया. तब जाकर महिलाएं शांत हुईं.
थानेदार ने महिला से कहा था- पांच लाख रुपये लो और किनारे हट जाओ :
पीड़ित महिला का कहना है कि मारवाड़ी कॉलेज के पीछे उसके पूर्वजों की कीमती जमीन है. जमीन पर कुछ लोगों ने नौ अक्तूबर को काम लगा दिया था. इसकी शिकायत हिंदपीढ़ी थानेदार से की गयी थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. महिला के अनुसार हिंदपीढ़ी थानेदार उन्हें कहने लगे कि पांच लाख रुपये लो और जमीन से किनारे हट जाओ.
बाद में जमीन संबंधी विवाद दूर करने के लिए उन्होंने महिला से पांच कट्ठा जमीन भी मांगी. महिला के साथ फोन पर गाली- गलौज करने हुए अभद्र व्यवहार किया. यह भी कहा कि थाना में आकर ड्रामा करती हो, पुलिस को परेशान करती हो. महिला के अनुसार वह जमीन विवाद को लेकर पहले ही डीसी और एसडीओ के पास शिकायत कर चुकी है. बावजूद पुलिस दूसरे पक्ष को जमीन पर काम करने से नहीं रोक रही है.
पुलिस पर गलत आरोप लगा रही है महिला
महिलाएं पुलिस पर गलत आरोप लगा रही हैं. मैंने या किसी भी पुलिसवाले ने महिला के साथ गलत व्यवहार नहीं किया है. महिला की जमीन को लेकर पिछले 10-15 सालों से विवाद चला आ रहा है. जमीन पर पहले से दो पक्ष के लोग दावेदारी कर रहे हैं. दोनों पक्षों को पूर्व में भी कहा गया ह कि आप मामले को लेकर कोर्ट जायें. इस जमीन का पहले से ही छह-सात लोगों के साथ एग्रीमेंट किया गया है. जिसके कारण विवाद उत्पन्न हो रहा है.
दीपक कुमार, थानेदार, हिंदपीढ़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें