Advertisement
रांची : मरीज से दुर्व्यवहार करने की शिकायत की, करेंगे अनशन
रांची : सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के संयुक्त महामंत्री सह कंपनी के वेलफेयर बोर्ड के सदस्य राजीव रंजन सिंह 23 अक्तूबर से मुख्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे. श्री सिंह ने कंपनी के गांधीनगर अस्पताल में पदस्थापित डॉ निर्मल कुमार पर दुर्व्यवहार व चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाया है. इसकी सूचना श्री सिंह ने […]
रांची : सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के संयुक्त महामंत्री सह कंपनी के वेलफेयर बोर्ड के सदस्य राजीव रंजन सिंह 23 अक्तूबर से मुख्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे. श्री सिंह ने कंपनी के गांधीनगर अस्पताल में पदस्थापित डॉ निर्मल कुमार पर दुर्व्यवहार व चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाया है. इसकी सूचना श्री सिंह ने कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह को दी है.
श्री सिंह ने कहा है कि डॉ कुमार अस्पताल में इलाज कराने आनेवाले मरीजों और उनके परिजनों से गलत ढंग से पेश आते हैं. सात अक्तूबर को श्री सिंह अपनी मां प्रेमलता सिंह को इलाज कराने के लिए अस्पताल ले गये थे. मां की हड्डी टूट गयी थी. डॉ निर्मल ने मरीज को सर्जरी कराने की सलाह देते हुए भर्ती करने की बात कही. इस पर श्री सिंह ने डॉक्टर से कहा कि कल यानी आठ अक्तूबर को अरगड्डा क्षेत्र का निरीक्षण करने जाना है.
कल के बाद भर्ती कर दूंगा या फिर बेहतर इलाज के लिए आप रेफर कर सकते हैं. इस पर डॉ निर्मल ने कार्ड पर लिख दिया कि श्री सिंह पारिवारिक असमर्थता के कारण अपनी मां की सर्जरी नहीं कराना चाहते हैं. जब मैंने तत्काल इलाज करने का आग्रह किया तो उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद डॉक्टर ने प्लास्टर कराने के लिए आकस्मिक विभाग भेज दिया. दोबारा डॉक्टर को दिखाने गये तो दवाई लिखते हुए 15 दिनों के बाद आने को कहा.
राजीव रंजन सिंह अपनी मां को लेकर इलाज कराने के लिए आये थे. उनका प्राथमिक इलाज करा दिया गया था. मैंने कोई दुर्व्यहार नहीं किया था. आरोप निराधार है़
डॉ निर्मल कुमार, सीसीएल गांधीनगर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement