Advertisement
रांची : पंडरा ओपी घेरा, युवकों को छोड़ने की मांग
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र रवि स्टील चौक के पास 16 सितंबर को रातू मंडल भाजपा के महामंत्री देवेंद्र सिंह पर फायरिंग की घटना में पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये राजू टोप्पो और राजेश गोप को छोड़ने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने बुधवार को पंडरा ओपी का घेराव किया. घेराव करनेवालों […]
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र रवि स्टील चौक के पास 16 सितंबर को रातू मंडल भाजपा के महामंत्री देवेंद्र सिंह पर फायरिंग की घटना में पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये राजू टोप्पो और राजेश गोप को छोड़ने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने बुधवार को पंडरा ओपी का घेराव किया. घेराव करनेवालों लोगों का कहना था कि रातू थाना क्षेत्र के सुंडील गांव निवासी दोनों युवक निर्दोष हैं.
इसके बावजूद पुलिस दो दिनों से उन्हें पकड़ कर प्रताड़ित कर रही है. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाया कि घटना में दोनों युवकों की भूमिका संदिग्ध है. उनके मोबाइल का लोकेशन घटना के दिन घटनास्थल के आसपास था.
इसलिए पुलिस ने सिर्फ दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जांच में संलिप्तता की बात सामने नहीं आने पर दोनों को पूछताछ कर छोड़ दिया जायेगा. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और वापस चले गये. इधर, पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement