Advertisement
रांची : कौन बच्चा किसका, अभिभावकों के सामने करायी जायेगी पहचान
रांची : जुलाई माह में हिनू स्थित शिशु सदन से सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) ने 22 बच्चों को कब्जे में लिया था. उनमें से आठ बच्चे खूंटी जिले के थे. उन बच्चों को खूंटी भेज दिया गया था. लेकिन, एक अभिभावक ने बच्चा लेने से इंकार कर दिया था. क्योंकि, वो बच्चा उसका नहीं था. […]
रांची : जुलाई माह में हिनू स्थित शिशु सदन से सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) ने 22 बच्चों को कब्जे में लिया था. उनमें से आठ बच्चे खूंटी जिले के थे. उन बच्चों को खूंटी भेज दिया गया था. लेकिन, एक अभिभावक ने बच्चा लेने से इंकार कर दिया था. क्योंकि, वो बच्चा उसका नहीं था. यह बच्चे हैं सागर कंडीर व मंगरा नाग.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने 24 सितंबर को बच्चे के अभिभावक व सीडब्ल्यूसी रांची व खूंटी के पदाधिकारियों को बुलाया है. इसके अलावा रांची व खूंटी के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को भी उपस्थित होने को कहा गया है, ताकि बच्चे को उनके अभिभावक व संबंधित पदाधिकारियों के सामने हवाले किया जा सके. साथ ही कौन बच्चा किसका है, इसकी पहचान की जा सके. सभी लोगों को शाम चार बजे उपस्थित होने को कहा गया है. इस संबंध में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि पूर्व में 22 बच्चों की सूची मांगी गयी थी. इसके बाद ही इस मामले का खुलासा हो पायेगा. इसी वजह से सारे अधिकारियों व अभिभावकों को बुलाया गया है.
क्या है मामला : रांची सीडब्ल्यूसी ने 13 जुलाई को खूंटी जिले के आठ बच्चों को उनके अभिभावकों की पहचान के बाद खूंटी सीडब्ल्यूसी के पास भेजा गया था. लेकिन, जाने के क्रम में अभिभावक बच्चों को शिशु भवन ले आये. वहां, सिस्टर ने बुधु कंडीर नाम अभिभावक को बताया था कि उसे बेटे सागर कंडीर की जगह मंगरा नाग नामक बच्चे को दे दिया गया है. इसके बाद बच्चे को फिर करुणा एनएमओ को दे दिया गया. इसके बाद सीडब्ल्यूसी रांची ने बच्चे को फिजिकल वैरीफिकेशन के बाद सौंपने का निर्णय लिया.
मुहर्रम का जुलूस निकला
पिठोरिया. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी पिठोरिया व आसपास के पीरूटोला, कोनकी, कोकदोरो, बूढ़ीबागी, बालू, बाढ़ू, कनान्दू, भागलपुर, सेमरटोली सहित कई जगहों पर मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. ताजिया का भी प्रदर्शन किया गया. सभी जगहों के जुलूस का मिलन पिठोरिया चौक पर हुआ. यहां अखाड़े धारियों ने लाठी व तलवार से खेल दिखाये.
मेसरा. नौजवान मुहर्रम कमेटी केदल के तत्वावधान में बीआइटी थाना चौक मैदान में मुहर्रम मेला का आयोजन किया गया. अखाड़े धारियों ने शस्त्र से करतब दिखाये. इससे पूर्व कमेटी ने ताजिया व निशान के साथ इमामबाड़ा से जुलूस निकाला. मौके पर बीआइटी थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार, मेला के अध्यक्ष शमीम आलम, झारखंड मुस्लिम एकता कमेटी के सचिव जावेद अख्तर अंसारी, पूर्व प्रमुख प्रेमचंद महतो, बबलू राम, मुखिया सहोदरा देवी, एएसआइ जेएएच खान सहित अन्य मौजूद थे.
इधर, सैनिक कॉलोनी बूटी में अंजुमन इस्लामिया नौजवान मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में जुलूस निकाला गया. जुलूस मस्जिद से इमामबाड़ा तक गया.
मांडर. टांगरबसली में आयोजित मुहर्रम मेला में टांगरबसली के अलावा लोयो, सकरा, टिकरा टोली, नारो, गोरे व बुढ़ाखुखरा गांव के मुहर्रम अखाड़े शामिल हुए. शस्त्रों से खेल का प्रदर्शन किया. मेला का शुभारंभ मांडर थाना प्रभारी सतीश कुमार गोराई, मो जहीर, तस्लीम अंसारी, कुदूस अंसारी व तबारक खान ने तलवार व लाठी भांज कर किया.
इस मौके पर मो खालिद, जेयारत अंसारी, अब्दुल अंसारी, महमूद अंसारी, नेजाम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे. इधर चान्हो के चोरेया गांव में भी मुहर्रम मेला का आयोजन हुआ. चोरेया, तरंगा व खिजूरटोला के मुहर्रम अखाड़े के लोगों ने लाठी-भाला व तलवार के हैरत अंगेज खेल दिखाये. मौके पर आजाद अंसारी, इस्ताक अंसारी, मोजिम खान, फिरोज अंसारी, अब्दुल खान, बारीक अंसारी, मोबारक अंसारी, वसीम अंसारी, बाबू खान, भंगा उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
कांके. सुकुरहुटू में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. ढोल-ताशा की धुन पर निशान व ताजिया के साथ लोग शस्त्रों से खेल का प्रदर्शन करते हुए मेला टाड़ पहुंचे. यहां सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों ने खलीफा को तलवार देकर व साफा पहनाकर स्वागत किया.
जुलूस में धाकड़, खड़गाहा, केवड़ा, मुरली टोंगरी व साहू बगीचा के अखाड़ेधारी शामिल हुए. खलीफाओं का स्वागत समनूर मंसूरी, नईम अंसारी, नुरुल हक अंसारी, अजीजुल अंसारी, सैय्यद मंसूरी, तनवीर मंसूरी, सलामत अंसारी ने किया. आयोजन में साबिर मंसूरी, अख्तर मंसूरी, सलामत अली खान, नसीम खान, फारूक मंसूरी, मोइन मंसूरी, नुरुल होदा, मंटू सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement