Advertisement
केंद्र सरकार ने दिसंबर 2018 तक हर घर में बिजली देने का दिया है निर्देश,लक्ष्य के लिए हर दिन देने होंगे 15000 घरों में कनेक्शन
रांची : भारत सरकार की हर घर तक बिजली पहुंचाने की योजना को समय पर पूरा करना झारखंड के लिए एक चुनौती है. कारण है कि झारखंड मेंयह योजना अभी निर्धारित लक्ष्य से पीछे नजर आ रही है. भारत सरकार ने 31 दिसंबर 2018 तक देश तथा राज्य के सभी घरों में बिजली पहुंचाने का […]
रांची : भारत सरकार की हर घर तक बिजली पहुंचाने की योजना को समय पर पूरा करना झारखंड के लिए एक चुनौती है. कारण है कि झारखंड मेंयह योजना अभी निर्धारित लक्ष्य से पीछे नजर आ रही है. भारत सरकार ने 31 दिसंबर 2018 तक देश तथा राज्य के सभी घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को राज्य के हर घर में दीपावली तक बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया है.
लक्ष्य है दूर, समय है कम
जानकारी के अनुसार अब भी झारखंड के 27 लाख 53 हजार घरों में बिजली नहीं पहुंच पायी है. ऐसे में चार माह यानी दीपावली तक इतने घरों में बिजली पहुंचाना बिजली निगम के लिए एक बड़ी चुनौती है. वहीं केंद्र सरकार के लक्ष्य के अनुरूप भी वितरण निगम काम करे तो हर दिन 15 हजार से अधिक घरों में कनेक्शन देना होगा, तब जाकर कहीं लक्ष्य पूरा हो सकेगा.
कहां कितने घर हैं बाकी
जिला संख्या
रांची 2,49,125
गिरिडीह 2,28,614
पलामू 2,32,790
हजारीबाग 1,51,394
दुमका 1,23,739
पश्चिमी सिंहभूम 1,92,099
देवघर 63,963
बोकारो 89,636
गोड्डा 86,976
गढ़वा 1,87,773
सरायकेला-खरसावां 95,240
धनबाद 1,62,235
जिला संख्या
पूर्वी सिंहभूम 96,394
चतरा 1,07,986
साहेबगंज 91,067
पाकुड़ 88,746
गुमला 87,570
जामताड़ा 65,305
सिमडेगा 86,017
लातेहार 48,432
रामगढ़ 67,000
खूंटी 63,639
कोडरमा 35,303
लोहरदगा 52,853
क्या है कनेक्शन की स्थिति
मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कुल 68 लाख 84 हजार 592 घर हैं. उनमें से 37 लाख 57 हजार 197 घरों में बिजली पहुंचा दी गयी है, जबकि 27 लाख 53 हजार घरों में बिजली पहुंचाने का काम अभी बचा हुआ है.
यानी लगभग 40 फीसदी लक्ष्य बचा हुआ है. सौभाग्य योजना के तहत राज्य के सभी घरों में दीपावली तक बिजली पहुंचाकर रौशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस लक्ष्य के मुताबिक बिजली वितरण निगम काम भी कर रहा है. सीएमडी से लेकर एमडी तक लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement