रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक में पार्टी का अंदरूनी कलह सतह पर आ गया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को जमकर कोसा. प्रदेश के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय, राजेंद्र सिंह, ददई दुबे, फुरकान अंसारी, केएन त्रिपाठी, सुखदेव भगत, रामेश्वर उरांव की मौजूदगी में नेताओं ने आरपीएन सिंह व डॉ अजय कुमार को अपरिपक्व नेता बताया. कहा किइनकेपास राजनीतिक अनुभव नहीं है.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आगामी चुनावों में गठबंधन होना चाहिए, लेकिन इन नेताओं ने अपरिपक्वता का परिचय देते हुए समय से पहले ही हेमंत सोरेन को नेता प्रोजेक्ट कर दिया. हमारे नेताओं कोपिछलग्गूऔर झामुमो का झंडा ढोने वाला बना दिया है. इससे कार्यकर्ताओं का भी मनोबल गिरेगा. इनका कहना था कि कांग्रेस की अपनी पहचान है. पार्टी अपने दम परबेहतरप्रदर्शन करसकतीहै. गठबंधन हमारी मजबूरी नहीं है.
उधर, सुखदेव भगत का कहना था कि कार्यकर्ता का मनोबल बना रहना चाहिए. कांग्रेस में होने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कांग्रेसी होना. 23 जून को आरपीएन सिंह ने प्रमुख नेताओं की बैठक बुलायी है. लेकिन, प्रदेश के वरिष्ठ नेता कह रह हैं कि वे उसमें शामिल नहीं होंगे.
इनका कहना है कि प्रदेश प्रभारी से बात करने का कोई औचित्य नहीं है. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर अपनी बात रखेंगे. बैठक में नेताओं ने कहा कि संगठन में पद बिक रहे हैं. कहा कि यहां पर जिसके पास जितना पैसा है, उसे उतना बड़ा पद मिल रहा है. विधानसभा में नियुक्त 60 से अधिक प्रभारी दूसरे दल से आये हुए लोग हैं.
किसानों की एक इंच जमीन नहीं लेने देंगे : सुबोध
प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि पिछले दो साल से विपक्ष की एकजुटता के लिए के लिए हमलोग प्रयासरत थे. इसका प्रतिफल हमें सिल्ली, गोमिया में जीत के रूप में मिला. श्री सहाय ने कहा कि जब तक हमारे शरीर में जान है, आदिवासियों और किसानों की एक इंच भी जमीन सरकार को नहीं लेने देंगे.
वर्तमान परिस्थितियां लोकतंत्र के खिलाफ : आलम
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियां लोकतंत्र के खिलाफ हैं. लेकिन, कांग्रेस भी प्रतिबद्ध है कि हम किसी कीमत पर लोकतंत्र पर आंच नहीं आने देंगे.
राहुल गांधी से मिलेंगे : सिंघार
प्रदेश के सह प्रभारी उमंग सिंघार ने कहा कि अभियान समिति राहुल गांधी के मिशन-2019 में अहम भूमिका निभायें. बैठक में कांग्रेस के सभी अंगों को साथ लेकर अभियान समिति की ओर से सरकार की विफलताओं को प्रत्येक घर में पहुंचाने का निर्णय लिया गया. बैठक में राजेश प्रसाद सिंह, डॉ रामेश्वर उरांव, फुरकान अंसारी, मन्नान मल्लिक, विधायक सुखदेव भगत, मनोज यादव, ददई दुबे, केएन त्रिपाठी, बन्ना गुप्ता, दुलाल भुइयां समेत कई लोग मौजूद थे.
पार्टी की नीतियां अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें : सिंघार
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रदेश सह प्रभारी उमंग सिंघार ने कहा कि मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के नीति-सिद्धांतों को राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें. प्रवक्ता कोई पद नहीं, एक जिम्मेदारी है. इनके मुख से निकली हुई हर बात पार्टी की बात होगी. पार्टी ने भरोसा कर आपको पार्टी का चेहरा बनाया है.
श्री सिंघार ने बुधवार को कांग्रेस भवन में प्रदेश प्रवक्ताओं के साथ बैठक करते हुए यह बातें कही. कहा कि पार्टी ने जोनल प्रवक्ता भी नियुक्त किया है, ताकि प्रदेश की खबरें प्रमंडल तक और प्रमंडल की खबरें प्रदेश तक पहुंच सके. ऐसे में आप सबों का समन्वय जरूरी है और इसकी जिम्मेदारी मीडिया प्रभारी की है. अध्यक्षता करते हुए मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि मुद्दों का सही आकलन कर मीडिया के माध्यम से पार्टी की बातों को पंचायत तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. बैठक में राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता, शमशेर आलम, राकेश किरण महतो, संजय लाल पासवान मौजूद थे.