रांची : झारखंड के कुछ इलाकों में हो रही पत्थलगड़ी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर उन्होंने स्थिति को सामान्य बनाने का निर्देश दिया है. अमित शाह का पत्र मिलने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय के अधिकारी पत्थलगड़ी करनेवालों के खिलाफ तैयारी में जुट गये हैं.
पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारी आवश्यक कार्रवाई की योजना तैयार कर रहे हैं. पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान आशीष बत्रा ने रांची एसएसपी, गुमला एसपी, खूंटी एसपी और सिमडेगा एसपी को इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
आशीष बत्रा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पत्थलगड़ी कर दूसरे स्थान के लोगों को गांव में घुसने पर रोक लगानेवालों पर नियम के अनुसार कार्रवाई करें.
चिह्नित कर लोगों पर होगी कार्रवाई : पत्थलगड़ी को लेकर सबसे अधिक विवाद खूंटी जिले में ही सामने आया है. मामले में जो लोग पूर्व में जेल जा चुके हैं या जिनकी गिरफ्तारी बची है, उन्हें चिह्नित किया जा रहा है, ताकि उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके.
क्या लिखा है अमित शाह ने : पत्र में अमित शाह ने कहा है कि मुझे इ-मेल के जरिये जानकारी मिली है कि झारखंड के चार जिलों के कुछ गांवों में ग्रामीण पत्थलगड़ी कर दूसरे स्थान के लोगों के गांव में घुसने पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. यह विषय बेहद गंभीर है.