17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानेदार ने जब्त किया एटीएम कार्ड और निकाल लिये रुपये, कहा- भागो नहीं तो जेल भेज देंगे

!!प्रणव!! रांची : झारखंड के लोहरदगा जिले से एक ऐसी खबर आयी है जो आपको चौंका सकती है. ‘जी हां’ यहां के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के थाना प्रभारी राजकिशोर भूमिज पर मानव तस्करी के आरोपियों के जब्त एटीएम कार्ड से 50 हजार रुपये निकालने का आरोप है. इस मामले में आरोपी यूपी के चंदौली […]

!!प्रणव!!

रांची : झारखंड के लोहरदगा जिले से एक ऐसी खबर आयी है जो आपको चौंका सकती है. ‘जी हां’ यहां के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के थाना प्रभारी राजकिशोर भूमिज पर मानव तस्करी के आरोपियों के जब्त एटीएम कार्ड से 50 हजार रुपये निकालने का आरोप है. इस मामले में आरोपी यूपी के चंदौली निवासी हरेंद्र सिंह ने डीआइजी से मंगलवार को शिकायत की है.

थाना प्रभारी राजकिशोर भूमिज ने 20 सितंबर 2017 को मैना बगीचा के पास जांच के नाम पर यूपी के हरेंद्र सिंह और उनके बेटे दिनेश सहित अन्य का एटीएम कार्ड और अन्य सामान जब्त कर लिया था. इसमें पर्स और सादे कागज पर केनरा बैंक और एसबीआइ के एटीएम कार्ड का पिन नंबर भी था. 21 सितंबर को हरेंद्र सिंह व अन्य थाना प्रभारी से मिले और जब्त सामान लौटाने को कहा. इस पर थानेदार ने कहा कि इतनी जल्दी क्या है, यहां से जाओ नहीं, तो एफआइआर कर जेल भेज देंगे.

इसके बाद वे लोग घर लौट गये. फिर दो दिनों बाद उन्हें पता चला कि मानव तस्करी के आरोप में थाना प्रभारी ने इन लोगों पर केस दर्ज कर दिया है. 24 सितंबर 2017 को जब्त एटीएम कार्ड के जरिये 50 हजार रुपये की निकासी भी थाना प्रभारी ने कर ली. दिनेश सिंह के केनरा बैंक के एटीएम कार्ड संख्या 4601333204004022 से 24 सितंबर को 10-10 हजार रुपये करके चार बार में 40 हजार रुपये लोहरदगा में नकद निकाले गये. वहीं, एसबीआइ के एटीएम कार्ड संख्या 704591500102426242 से भी 24 सितंबर को ही 10 हजार रुपये निकाले गये. जिस एटीएम कार्ड से पैसे निकाले गये हैं, उसे 20 सितंबर 2017 को थाना प्रभारी ने अपनी जब्ती सूची में भी दर्शाया है.

लोहरदगा में केनरा बैंक के एटीएम कार्ड से कब निकाले पैसे :

-6 बज कर 18 मिनट 24 सेकेंड : 10 हजार रुपये

-6 बज कर 19 मिनट 13 सेकेंड : 10 हजार रुपये

-6 बज कर 19 मिनट 54 सेकेंड : 10 हजार रुपये

-6 बज कर 20 मिनट 32 सेकेंड : 10 हजार रुपये

सुनीता और बुधमनिया ने कहा था स्वेच्छा से जा रहे त्रिपुरा
लोहरदगा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी राजकिशोर भूमिज ने 164 के तहत 22 सितंबर 2017 को सुनीता कुमारी और बुधमनिया कुमारी का बयान दर्ज किया है. इसमें दोनों ने अपने बयान में कहा है कि वे लोग स्वेच्छा से तिनपुरा (त्रिपुरा) जा रहे थे. उन्हें गोविंद लोहरा लेकर आया था. हमलोग घर से पूछ कर जा रहे थे. तीन बार पहले भी जा चुके हैं.

यह लिखा है प्राथमिकी में :एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी राजकिशोर भूमिज ने प्राथमिकी में लिखा है कि 20 सितंबर 2017 को शाम 4:20 बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नाबालिग बच्चियों को कुछ लोग बाहर ले जा रहे हैं. फिर मैना बगीचा में छापामारी की गयी.

डीआइजी से मिले भुक्तभोगी
इस मामले में उत्तरप्रदेश के अमावल सकलडीहा, चंदौली निवासी हरेंद्र सिंह ने रांची रेंज के डीआइजी से मंगलवार को शिकायत की है. हरेंद्र ने मामले में लोहरदगा के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में दर्ज केस संख्या 05/17 की निष्पक्ष जांच कराने और थाना प्रभारी राजकिशोर भूमिज की गतिविधियों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कहा है कि 164 के तहत भी पुलिस ने कुछ लोगों का बयान दर्ज कराया था, लेकिन किसी ने भी दिनेश सिंह और देवंती देवी का नाम नहीं लिया है.

आरोप गलत, मैंने पैसे नहीं निकाले

दोनों एटीएम कार्ड मैंने ही जब्त की है. आज भी मेरे पास है. उससे मैंने पैसे नहीं निकाले हैं. अगर पैसा निकला है, तो यह साइबर क्राइम का मामला बनता है. जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आयेंगे. अभी मामले में आठ लड़कियों का बयान कराना बाकी है.
-राजकिशोर भूमिज, थाना प्रभारी, एंटी ह्ययूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, लोहरदगा

चंदौली निवासी हरेंद्र सिंह ने डीआइजी से की शिकायत

लोहरदगा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी की करतूत

केनरा बैंक के एटीएम कार्ड से चार बार में 40 हजार और एसबीआइ के एटीएम से 10 हजार निकाले

जिन दो एटीएम कार्ड से पुलिस ने पैसे निकाले इसका उल्लेख जब्ती सूची में है

दोनों एटीएम से पैसे की निकासी लोहरदगा में ही हुई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें