21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजबाला वर्मा पर कार्रवाई करे सरकार : झाविमो

रांची : झाविमो महासचिव प्रदीप यादव ने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा पर कार्रवाई की मांग की है. श्री यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा : भाजपा को नैतिक रूप से चारा घोटाला पर बोलने का अधिकार नहीं है. झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा चारा घोटाले में आरोपी हैं. वह लगातार भेजे जा रहे शो-कॉज […]

रांची : झाविमो महासचिव प्रदीप यादव ने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा पर कार्रवाई की मांग की है. श्री यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा : भाजपा को नैतिक रूप से चारा घोटाला पर बोलने का अधिकार नहीं है. झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा चारा घोटाले में आरोपी हैं. वह लगातार भेजे जा रहे शो-कॉज नोटिस का जवाब नहीं दे रही हैं. सरकार भी उन पर कार्रवाई से परहेज करती है. श्री यादव ने कहा कि झाविमो राजबाला वर्मा को मुख्य सचिव के पद से तत्काल हटाते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू करने की मांग करता है.

इस मुद्दे पर राज्यपाल के समक्ष भी पार्टी अपनी शिकायत दर्ज करायेगी. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह सचिव को पत्र लिख कर आरोपी अधिकारी को मुख्य सचिव बनाने की शिकायत की जायेगी. उन्होंने कहा कि चाइबासा में उपायुक्त के रूप में श्रीमती वर्मा ने चारा घोटाले से संबंधित आवश्यक जानकारी समय पर नहीं देकर एक तरह से इस भ्रष्टाचार को प्रश्रय दिया था. चारा घोटाला उनकी जानकारी में हुआ. उनको भी घोटाले में साझीदार माना जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें