ePaper

Home Remedies for Toothache: दांत दर्द में रामबाण की तरह काम करते हैं ये घरेलू उपाय, आज ही करें ट्राई

6 Dec, 2025 12:40 pm
विज्ञापन
Home Remedies for Toothache

Home Remedies for Toothache (Image - Getty)

Home Remedies for Toothache: दांतों में दर्द से राहत पाने के लिए कई सारे घरेलू उपाय हैं, जिनकी मदद से आपको इस समस्या में काफी हद तक राहत मिलेगी.

विज्ञापन

Home Remedies for Toothache: दातों में दर्द की समस्या आम है लेकिन यह कई बार असहनीय हो जाती है. दांतों में दर्द की वजह से कई सारी समस्याएं शुरू हो सकती है जैसे सिर दर्द, चेहरे पर सूजन आदि. वैसे तो लोग दांत दर्द का इलाज के लिए डेंटिस्ट के पास जाते हैं लेकिन इसके कई सारे घरेलू उपाय भी हैं जिससी मदद से आपको दांत दर्द में काफी हद तक राहत मिल सकती है. आज हम आपको इस उपाय के बारे में बताते हैं.  

दांत दर्द का घरेलू उपाय

  • सेंधा नमक से भी दांत दर्द का इलाज संभव है. यह नमक कई मायनो में काफी फायदेमंद होता है. दांत में दर्द होते पर आप गुनगुने पानी में सेंधा नमक डालकर कुल्ला करें. इससे आपको आराम मिलेगा. ऐसा करने से  मंह के अंदर मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते है, जिससे आपको राहत मिलेगा.
  • प्याज भी दांत दर्द का इलाज है. इसके लिए कच्चा प्याज का टुकड़ा अपने दांतो के बीच में रखकर चबाने से भी दांत दर्द में राहत मिलता है. एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण युक्त प्याज दांतों के बैक्टीरिया को मार देते हैं.  इससे आपको राहत मिलेगा.
  • लौंग का तेल भी दांत के दर्द में काफी फायदेमंद होता है. औषधीय गुणों से भरपूर लौंग का तेल इस समस्या में काफी लाभकारी होता है. लौंग के तेल को रूई का टुकड़ा में डुबोकर दांत और मसूड़ों पर लगाने से आराम मिलता है. इस तेल में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं.
  • हींग और नींबू को पाचन तंत्र के लिए बेहतर माना जाता है. इस समस्या समाधान के लिए एक चम्मच निंबू का रस और दो चुटकी हिंग मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब अस पेस्ट को रूई की मदद से दर्द वाली जगह पर लगाएं. ऐसा करने से आपको तुरंत राहत मिल जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Garlic Benefits in Winter: सर्दियों में बीमारी हो जाएगी छूमंतर, बस इन तरीकों से करें लहसुन का सेवन

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें