ePaper

इस देश में दिखी दुर्लभ बड़ी बिल्ली, 15 साल में सिर्फ 5वीं बार दिखा जिंदा सबूत; जानें, कहां से आया यह जानवर

6 Dec, 2025 12:33 pm
विज्ञापन
Rare Jaguar Spotted In US

जगुआर की तस्वीर

Rare Jaguar Spotted In US: दक्षिणी एरिजोना में कैमरे में कैद हुए नए जगुआर ने वाइल्डलाइफ विशेषज्ञों में उम्मीद जगाई है. 15 साल में पांचवीं बार दिखे इस दुर्लभ बड़े बिल्ली प्रजाति ने साबित किया है कि सही संरक्षण से विलुप्त माने जाने वाले जानवर भी वापसी कर सकते हैं.

विज्ञापन

Rare Jaguar Spotted In US: अमेरिका में स्थानीय रूप से विलुप्त माने जाने वाले जगुआर के फिर से दिखाई देने की खबर ने वाइल्डलाइफ दुनिया में हलचल मचा दी है. यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के वाइल्ड कैट रिसर्च एंड कंजर्वेशन सेंटर के शोधकर्ताओं ने बताया कि नवंबर में दक्षिणी एरिजोना के एक पानी वाले इलाके में लगे कैमरे ने एक जगुआर को रिकॉर्ड किया. इसकी पहचान इसके धब्बों से हुई, जिन्हें देखकर टीम ने कहा कि यह पहले कभी दर्ज नहीं किया गया जगुआर है. यह बिल्कुल नया विजिटर है.

शोधकर्ताओं ने बताया कि इस जगुआर के रोजेट पैटर्न यानी शरीर पर बने धब्बे अभी तक दिखे किसी भी जगुआर से अलग हैं. पिछले 15 वर्षों में ये सिर्फ पांचवीं बार हुआ है जब कोई जगुआर मेक्सिको से चलते-चलते अमेरिका की सीमा तक पहुंचा हो. प्रोजेक्ट की डायरेक्टर सुसान मालुसा ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि हम बहुत खुश हैं. इससे साफ है कि जगुआर यहां आते रह रहे हैं क्योंकि उन्हें यहां वो मिलता है जिसकी उन्हें जरूरत है.

Rare Jaguar Spotted In US: क्यों है ये बड़ी बात

मालुसा ने बताया कि सबसे खास बात यह है कि यह जगुआर लगातार 10 दिनों तक उसी जगह पर वापस आता रहा. आमतौर पर ये जानवर बहुत कम दिखते हैं और एक जगह टिककर नहीं रहते. उन्होंने कहा कि यही संदेश है कि यह प्रजाति वापस आ रही है. लोग यह जानें कि अब भी हमारे पास मौका है कि सही कदम उठाकर इनके रास्ते खुले रख सकते हैं. हाल के डेटा से भी पता चलता है कि कुछ साल में एक जगुआर दिखाई दे जाता है, और इसकी आवाजाही का सीधा संबंध पानी से होता है. जब इलाके में पानी और खाना ज्यादा रहता है, तो ये जानवर कम घूमते हैं.

कौन है यह नया जगुआर?

शोधकर्ता अब इसके स्कैट यानी मल के नमूने जुटा रहे हैं ताकि इसकी पहचान साफ हो सके. यह नर है या मादा, किस तरह का खाना खाता है और किन इलाकों से होकर यहां तक पहुंचा. मालुसा कहती हैं कि जगुआर एक ऐसा जानवर है जिसे देखकर समझ आता है कि जंगल स्वस्थ है. लेकिन गर्मी बढ़ना, लंबा सूखा और सीमा पर लगाई गई दीवारें इनके आने-जाने के रास्ते को खतरे में डाल सकती हैं. इसलिए यह जरूरी है कि एरिज़ोना के पुराने रास्ते जगुआरों के लिए खुले रहें.

जगुआर आया कहां से?

यूएस फिश एंड वाइल्डलाइफ सर्विस के मुताबिक जगुआर की पूरी दुनिया में 99% आबादी मध्य और दक्षिण अमेरिका में रहती है. अमेरिका में जो थोड़े-बहुत जगुआर दिखते हैं, वे आमतौर पर मेक्सिको की मूल आबादी से भटककर आते हैं. अमेरिका में जगुआर का प्रजनन 100 साल से भी पहले आखिरी बार दर्ज हुआ था, इसलिए यहां दिखाई देने वाले जगुआर आमतौर पर अकेले घूमने वाले नर होते हैं.

ये भी पढ़ें:

पुतिन की 22 डिब्बों वाली ‘घोस्ट ट्रेन’ का रहस्य जानकर रह जाएंगे दंग! चलती-फिरती शाही कोठी से कम नहीं

पुतिन की परछाई! रूस का ‘सिलोविकी सर्कल’ कौन है? जहां रूसी राष्ट्रपति, वहीं ये सात खुफिया शहंशाह

विज्ञापन
Govind Jee

लेखक के बारे में

By Govind Jee

गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें